बालाकोट में फिर सक्रिय हुआ जैश-ए-मोहम्मद: प्रेस रिव्यू

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर में दावा किया गया है कि पुलवामा हमले के बाद फ़रवरी में भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में 'जैश-ए-मोहम्मद के जिस ठिकाने' पर हमला किया था, वह फिर से सक्रिय हो गया है.

अख़बार लिखता है कि भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के सात महीने बाद चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस परिसर को पूरी तरह से तैयार कर लिया है.

ख़बर में यह भी दावा किया गया है कि 'नए नाम के तहत 40 जिहादियों को जम्मू-कश्मीर और भारत में अन्य जगहों पर हमले करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.'

रिपोर्ट में ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर दावा किया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद जम्मू-कश्मीर के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में भी नए नाम के साथ हमले कर सकता है ताकि अंतरराष्ट्रीय निगरानी से बच सके.

प्रोफ़ेशनल कोर्सों से छात्रों को मोह भंग

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बी.टेक और एम.टेक करने में छात्रों की दिलचस्पी एकाएक घटी है.

अख़बार ने ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के हवाले से जानकारी दी है कि इससे प्रोफ़ेशनल कोर्सों में दाख़िले में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

सर्वे कहता है कि पिछले अकादमिक सत्र में अंडर ग्रैजुएट प्रोफ़ेशनल कोर्सों में 91, 30, 519 दाख़िले हुए थे जो इस सत्र में घटकर 76, 65, 974 रह गए.

पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सों में भी यही स्थिति है. पिछले साल के 18, 20, 350 के मुक़ाबले इस साल 12, 36, 401 छात्रों ने ही स्नातकोत्तर प्रोफ़ेशनल कोर्सों में दाख़िला लिया है.

यह गिरावट उस समय देखने को मिली है जब हायर एजुकेशन में इस साल अब तक सबसे ज़्यादा छात्रों ने दाख़िला लिया है.

फ़ेसबुक ने बंद किए हज़ारों ऐप

फ़ेसबुक ने अपने प्लैटफ़ॉर्म से 400 डिवेलपर्स के हज़ारों ऐप डेटा चोरी होने के संदेह में बंद कर दिए हैं.

नवभारत टाइम्स की ख़बर के अनुसार. आशंका है कि ये चुपके से यूज़र्स की जानकारियां सेव कर लेते थे. फ़ेसबुक ने 2018 में कैंब्रिज एनालिटिका मामला सामने आने के बाद संदिग्ध ऐप्स की जांच शुरू की थी.

कैंब्रिज एनालिटिका पर चुपके से 8.7 करोड़ फ़ेसबुक यूज़र्स की जानकारियां चुराने और फिर इसके माध्यम से अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं की राय को प्रभावित करने में इस्तेमाल किया था.

हाल ही में ट्विटर ने छह देशों से चल रहे क़रीब 10 हज़ार अकाउंट बंद किए थे. इन पर आरोप था कि सऊरी अरब के समर्थन में ये फ़र्ज़ी सूचनाएं फैला रहे थे.

इसरो 2021 में अंतरिक्ष पर भेजेगा इंसान

भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के प्रमुख के. सिवन ने कहा है कि भारत ने अपने महत्वाकांक्षी अभियान 'गगनयान' के लिए 2021 तक का लक्ष्य रखा है.

जनसत्ता के अनुसार, सिवन ने कहा कि भारत 2021 तक अंतरिक्ष में मानव भेजने की दिशा में बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले इसका लक्ष्य 2022 रखा गया था.

सिवन ने आईआईटी भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह में कहा कि इससे पहले भारत दिसंबर 2020 में पहला और जुलाई 2021 में दूसरा मानव रहित यान अंतरिक्ष में भेजेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)