You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कश्मीर पाकिस्तान का अधूरा एजेंडा है: जनरल बाजवा- पाँच बड़ी ख़बरें
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर पाकिस्तान का अधूरा एजेंडा है. जनरल बाजवा ने कहा कि यह तब तक अधूरा रहेगा जब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के हिसाब से इसका समाधान नहीं हो जाता है.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने रावलपिंडी में 54वें डिफेंस डे समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ''कश्मीर पाकिस्तान की गर्दन की नस है और कश्मीरी भाइयों को पाकिस्तान कभी अकेला नहीं छोड़ेगा. पाकिस्तान कश्मीर के लिए आख़िरी गोली और आख़िरी सिपाही तक लड़ेगा.''
शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान सेना प्रमुख जनरल बाजवा के साथ नियंत्रण रेखा पर गए थे. पाकिस्तानी सेना ने इसकी सूचना देते हुए कहा है कि पीएम ख़ान ने पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाक़ात की. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले महीने पाँच अगस्त से भारी तनाव है. भारत ने जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता ख़त्म की तो पाकिस्तान ने भारत से सारे संबंध तोड़ने की घोषणा कर थी.
मेट्रो में मुफ़्त यात्रा के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट की सख़्त टिप्पणी
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की मुफ़्त आवाजाही के अरविंद केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट ने सख़्त टिप्प्णी की है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वो लोगों के पैसे के दुरुपयोग और दिल्ली मेट्रो की वित्तीय सेहत पर पड़ने वाले असर के मामले हस्तक्षेप करने से नहीं हिचकेगा.
केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पाँचवें फेज की मेट्रो लाइन में फंड को लेकर विवाद पर जस्टिस अरुण मिश्र और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने कहा कि अगर मेट्रो में लोगों को मुफ़्त में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी तो इससे मेट्रो का नुक़सान होगा.
जेएनयू में चुनावी नतीजे पर रोक
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए छात्र संघ के चुनाव के नतीजे जारी करने पर 17 सितंबर तक रोक लगा दी है. जस्टिस संजीव सचदेवा ने विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर पूछा है कि दो छात्रों का नामांकन क्यों रद्द किया गया.
हाई कोर्ट में दो छात्रों ने याचिका दाख़िल कर आरोप लगाया है कि उनके नामांकन को अवैध तरीक़े से ख़ारिज कर दिया गया.
पीटीआई के नए चेयरमैन
पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक विजय कुमार चोपड़ा और बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (टाइम्स ऑफ इंडिया) के महानिदेशक को सर्वसम्मति से समाचार एजेंसी पीटीआई का चेयरमैन और वाइस-चेयरमैन चुना गया है.
चोपड़ा और जैन के अलावा दैनिक जागरण के महेंद्र मोहन, डेक्कन हेरल्ड के केएन शांता कुमार, मलयाला मनोरमा के रियाद मैथ्यू, आनंदबाज़ार पत्रिका के अवीक कुमार सरकार भी पीटीआई के बोर्ड मेंबर होंगे.
समय से पहले चुनाव का विरोध
ब्रिटेन की विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की समय से पहले चुनाव करवाने की मांग का विरोध करने का फ़ैसला किया है. बोरिस जॉनसन अक्टूबर में होने वाले यूरोपीय संघ के सम्मेलन से पहले आम चुनाव करवाना चाहते हैं मगर विपक्षी दलों के बीच सहमति बनी है कि वे किसी भी हाल में इसका समर्थन नहीं करेंगे.
स्कॉटिश नैशनल पार्टी के नेता इयन ब्लैकफ़र्ड ने कहा कि उन्हें चुनाव से डर नहीं है मगर लगता है कि इस क़दम के पीछे बोरिस जॉनसन की कोई योजना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)