मिलिए भारत की पहली समलैंगिक वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र से

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaonkar

इमेज कैप्शन, मोनिशा अजगावकर भारत की पहली समलैंगिक 'वेडिंग फोटोग्राफर' हैं.
    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से,बीबीसी हिंदी के लिए

मोनिशा अजगावकर भारत की मशहूर समलैंगिक 'वेडिंग फोटोग्राफ़र' हैं. कुछ लोग उनकी गिनती भारत के बेहतरीन 'वेडिंग फोटोग्राफ़र्स' में करते हैं.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaonka

मुंबई में पली बढ़ी 30 साल की मोनिशा अजगावकर जब जेजे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में पढ़ाई कर रही थीं तभी उन्हें एहसास हो गया था कि वो समलैंगिक हैं.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

पर तब वो दुनिया और परिवार की प्रतिक्रिया के लिए तैयार नहीं थीं. इसलिए इस बात को उन्होंने राज़ रखा.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

केवल कुछ क़रीबी लोग मोनिशा के इस राज़ को जानते थे. चार साल पहले जब उनके समलैंगिक होने का ज़िक्र कहीं छपा तो उनके परिवार को इसके बारे में पता चला. तब से वो अकेली ही रहती हैं. परिवार से कोई बातचीत नहीं.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

मोनिशा अजगावकर LGBTQ एक्टिविस्ट भी हैं और वो इस मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

हाल ही में मोनिशा अजगावकर ने LGBTQ कम्युनिटी के लोगों, जो अब तक सामने नहीं आए हैं और असमंजस से जूझ रहे हैं, के लिए एक फोटो सीरीज़ 'ब्लॉसम' बनाई जो दुनिया भर में बहुत पसंद की गई.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

मोनिशा कहती हैं, "मुझे इस कॉन्सेप्ट का ख्याल जून में मनाए जाने वाले प्राइड मंथ के दौरान आया जब मैं दुनिया भर से LGBTQ समुदाय के लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की ख़बरें सुन रही थी."

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

भावुक हुई मोनिशा आगे कहती हैं, "ऐसा नहीं है कि किसी ट्रांसजेंडर ने खुदकुशी कर ली हो बल्कि लोग उनके घरों में जाकर उन्हें जान से मार रहे थे. करीबन 12 से 15 ख़बरें उस दौरान मैंने पढ़ी जिसने मुझे हिला कर रख दिया. तब मैंने अपने काम के ज़रिए ट्रांसजेंडर लोगों के लिए कुछ करने की ठानी. और इस कॉन्सेप्ट के बारे में सोचा. मैं चाहती हूं कि लोग अपने बारे में सुरक्षित महसूस करें, अपने शरीर से प्यार करें और अपने बारे में खूबसूरत महसूस करें."

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

इस कॉन्सेप्ट के लिए मोनिशा अजगावकर ने मशूर मॉडल सुशांत दिवगिकर को चुना क्योंकि वे इस कॉन्सेप्ट की नज़ाकत को अच्छी तरह से समझते थे.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

एक साल पहले जब धारा 377 को ख़त्म करने की ख़बर आई तो मोनिशा अजगावकर रो पड़ी थीं.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

वो कहती हैं, "अब हम अपराधी नहीं कहे जाते. अब हमें आज़ादी है कि हम जो हैं, वो रहें पर फिर भी हमें शादी और बच्चे गोद लेने का अधिकार नहीं है. मुझे लगता है भारत में फ़िलहाल इन सब के लिए वक़्त लगेगा."

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

मोनिशा अजगावकर आगे कहती हैं, "पर मुझे ख़ुशी है कि इस एक साल में कई लोग सामने आए. मैं ऐसी कई महिलाओं को जानती हूं जो आज भी समलैंगिक होने के बावजूद शादी में बंधे हुई हैं और अपने आप को पराया समझते हैं पर सामने आने से कतराती हैं."

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

मोनिशा अजगावकर मानती हैं कि किसी भी LGBTQ इंसान को तब तक दुनिया के सामने नहीं आना चाहिए जब तक वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र ना हो क्योंकि उन्हें नहीं पता कि उनका परिवार किस तरह से प्रतिक्रिया देगा.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

आज जिस तरह से LGBTQ को समर्थन मिल रहा है अब वो टैबू नहीं रहा है जो कुछ साल पहले तक माना जाता था.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

मोनिशा अजगावकर खुद हैरान हैं जिस तरह के LGBTQ लोगो को भारत में अपनाया जा रहा है.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

हालांकि उनके समलैंगिक होने की वजह उनके 'वेडिंग फोटोग्राफी' करियर में थोड़ी दिक्कतें आईं जब कुछ क्लाइंट्स को उनका समलैंगिक होना असुविधाजनक लगता था लेकिन अब बहुत सारे लोगो से मुलाकात होती हैं जो बहुत ही सहायक है.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

भारत में पली बढ़ी हुई मोनिशा अजगावकर प्यार और बेहतर ज़िंदगी के लिए अब कनाडा शिफ्ट होना चाहती हैं. वो शादी करना चाहती हैं.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

वो कहती हैं कि कनाडा में LGBTQ लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं हैं. अब वो अपने लिए लड़की ढूंढ रही हैं जिसके साथ वो बेफ़िक्र ज़िंदगी गुज़ार सकें.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

शादी की रस्मों का सबसे भावुक पल तब होता है जब एक पिता अपनी बेटी को विदा कर रहा होता है. मोनिशा ने इस पल को बेहद खूबसूरती से अपने कैमरे में कैद किया है.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

दुनिया में शादी की अलग-अलग रस्में हैं. चर्च में मौजूद एक नया जोड़ा.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

होली के रंगों को भी मोनिशा ने अपने कैमरे में क़ैद किया है.

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

ज़िंदगी की एक नई शुरुआत के लिए उठे क़दम...

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

पिता का साथ...

मोनिशा अजगावकर

इमेज स्रोत, Monisha Ajgaokar

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)