You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारतीय रुपया क्या बांग्लादेशी टका से भी पिछड़ा? फ़ैक्ट चेक
- Author, फ़ैक्ट चेक टीम
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
भारतीय रुपये के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों का एक तबक़ा यह दावा कर रहा है कि बांग्लादेशी करेंसी 'टका' की तुलना में 'रुपया' कमज़ोर हो गया है.
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ऐसे सैकड़ों पोस्ट मौजूद हैं जिनमें यह दावा किया गया है कि '72 वर्षों में पहली बार भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से पिछड़ा है'.
इनमें से अधिकांश लोगों ने भारतीय करेंसी की इस दशा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को दोषी ठहराया है.
बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर करेंसी रेट और रुपया-टका में तुलना करने वाले कुछ ग्राफ़ भी पोस्ट किये हैं.
लेकिन अपनी पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा ग़लत है और करेंसी रेट वाले ग्राफ़ इस दावे से उलट कहानी कहते हैं.
रुपया और टका
बांग्लादेश और भारत की स्टॉक एक्सचेंजों से प्राप्त वित्तीय जानकारियों के आधार पर टका और रुपया का कनवर्ज़न रेट दिखाने वाली कुछ सार्वजनिक वेबसाइट्स के अनुसार मंगलवार को एक भारतीय रुपये की तुलना में बांग्लादेशी टका की क़ीमत 1.18 टका के बराबर है.
यानी एक भारतीय रुपये में बांग्लादेश का 1.18 टका ख़रीदा जा सकता है और दस भारतीय रुपये में 11.80 बांग्लादेशी टका.
अगर इस स्थिति को पलट कर देखा जाये तो मंगलवार के रेट पर एक बांग्लादेशी टका में सिर्फ़ 84 पैसे ही मिलेंगे और दस बांग्लादेशी टका में 8.46 भारतीय रुपये.
सोशल मीडिया पर भी लोग यही कनवर्ज़न रेट पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन एक बांग्लादेशी टका के सामने .84 भारतीय रुपया क़ीमत देखकर उसे विदेशी मुद्रा की तुलना में कमज़ोर बता रहे हैं.
डॉलर के मुक़ाबले...
बांग्लादेश की ढाका स्टॉक एक्सचेंज और चिटगाँव स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार मंगलवार को एक अमरीकी डॉलर की क़ीमत 84.60 बांग्लादेशी टका के बराबर है.
जबकि भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बांबे स्टॉक एक्सचेंज के मुताब़िक मंगलवार को एक अमरीकी डॉलर की क़ीमत 71.70 भारतीय रुपये के बराबर है.
यानी बांग्लादेशी टका की तुलना में फ़िलहाल कम भारतीय रुपये ख़र्च करके अधिक अमरीकी डॉलर ख़रीदे जा सकते हैं.
बीते 90 दिनों में एक अमरीकी डॉलर के बदले भारतीय रुपये की अधिकतम क़ीमत 72.08 रुपये तक पहुँची है. जबकि बांग्लादेशी टका की वैल्यू अधिकतम 84.77 तक जा चुकी है.
वहीं बीते दस वर्षों की अगर बात करें, तो एक अमरीकी डॉलर के सामने भारतीय रुपये की न्यूनतम क़ीमत 43.92 रुपये तक रही, जबकि बांग्लादेशी टका की क़ीमत 68.24 टका रही.
यानी बीते दस वर्षों में अमरीकी डॉलर के सामने भारतीय करेंसी की तुलना में बांग्लादेशी करेंसी की स्थिति तुलनात्मक रूप से ज़्यादा बेहतर दर के साथ खड़ी हुई है.
बांग्लादेश की वार्षिक जीडीपी वृद्धि दर पाकिस्तान से ढाई फ़ीसदी आगे निकल चुकी है. जाने-माने अर्थशास्त्री कौशिक बासु का कहना है कि बांग्लादेश विकास दर के मामले में भारत को भी पीछे छोड़ सकता है.
बांग्लादेश बड़े शांत तरीक़े से कैसे अपना कायापलट कर रहा है? इसपर पढ़ें बीबीसी की यह रिपोर्ट: बुलंदी पर बांग्लादेश, भारत को भी छोड़ रहा पीछे
(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)
- पढ़ें फ़ैक्ट चेक की सभी कहानियाँ एक साथ - फ़ैक्ट चेक- जानें फ़र्ज़ी ख़बरों और दावों का सच
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)