You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कश्मीर: भारतीय सैनिक की इस वायरल तस्वीर का पूरा सच
- Author, प्रशांत चाहल
- पदनाम, फ़ैक्ट चेक टीम, बीबीसी न्यूज़
दक्षिणपंथी रुझान वाले कई बड़े फ़ेसबुक ग्रुप्स में इस तस्वीर को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा रोके जाने के बाद कथित तौर पर शुरू हुई आक्रामक सैन्य कार्रवाई का प्रतीक बताया गया है.
जबकि कई अन्य ग्रुप्स में इस तस्वीर को कश्मीर के ही अलग-अलग इलाक़ों का बताकर शेयर किया जा रहा है.
कुल मिलाकर यह तस्वीर सिर्फ़ फ़ेसबुक पर 70 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर की जा चुकी है. इसके अलावा वॉट्सऐप और ट्विटर पर भी इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.
लेकिन इस वायरल फ़ोटो के पीछे पूरी कहानी क्या है? यह जानने के लिए बीबीसी ने इस तस्वीर को खींचने वाले 19 वर्षीय फ़ोटोग्राफ़र फ़ैसल बशीर से बात की.
फ़ोटो कब और कहाँ की है?
श्रीनगर से सटे बडगाम ज़िले में रहने वाले फ़ैसल बशीर ने बताया कि यह तस्वीर उन्होंने 2 अगस्त 2019 को खींची थी.
यह तस्वीर उस समय की है जब दक्षिण-कश्मीर के शोपियां ज़िले में भारतीय फ़ौज और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी.
फ़ैसल अनंतनाग ज़िले के सरकारी डिग्री कॉलेज में मास कॉम के स्टूडेंट हैं और 50 घंटे से भी ज़्यादा वक़्त तक चले इस एनकाउंटर की तस्वीरें खींचने के लिए शोपियां पहुँचे थे.
उन्होंने बताया, "क़रीब डेढ बजे का समय था जब मैंने तस्वीरें खींचना शुरू किया. उस समय एनकाउंटर भीतर चल रहा था. गन शॉट की आवाज़ें आ रही थीं. जितने भी रास्ते और गलियाँ एनकाउंटर की जगह की ओर जा रहे थे, सभी पर नाकेबंदी की गई थी."
सैनिक के बारे में जानकारी
फ़ैसल बशीर ने बताया कि वो बीते दो सालों से कश्मीर घाटी में फ़ोटोग्राफ़ी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले तक वो कश्मीर से निकलने वाले एक अख़बार के लिए काम करते थे. फ़िलहाल श्रीनगर से चलने वाली एक न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया, "जिस भारतीय सैनिक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो एनकाउंटर साइट से काफ़ी दूर लगाई गई नाकेबंदी का हिस्सा था. ये वो जगह थी जहाँ कुछ स्थानीय लोग भारतीय सरकार द्वारा कश्मीर को लेकर किये गए फ़ैसलों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे."
फ़ैसल ने कहा, "जिस समय मैंने यह तस्वीर खींची, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का एक सैनिक सड़क के बीचोबीच कुर्सी डालकर बैठा हुआ था. उसके हाथ में एक ऑटोमेटिक बंदूक थी जिसे वो बीच-बीच में प्रदर्शनकारियों को दिखा रहा था. उसकी ड्यूटी थी कि प्रदर्शनकारी एनकाउंटर साइट के क़रीब न पहुंच सकें. इस सैनिक की कंपनी के कई अन्य जवान भी वहाँ मौजूद थे, लेकिन मेरी फ़ोटो में सिर्फ़ वो एक सैनिक और दूर खड़े प्रदर्शनकारी दिखाई देते हैं."
फ़ैसल बशीर ने स्थानीय पुलिस से मिली सूचना का हवाला देकर कहा, "1-2 अगस्त की दरमियानी रात को शुरू हुए इस एनकाउंटर में दो चरमपंथियों और एक भारतीय सैनिक समेत चार लोगों की मौत हुई. इस एनकाउंटर में मारे गये आम नागरिक की पहचान बिहार के रहने वाले मुजीब के तौर पर हुई है जो शोपियां में मजदूरी के लिए गया था."
(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)
- पढ़ें फ़ैक्ट चेक की सभी कहानियाँ एक साथ - फ़ैक्ट चेक- जानें फ़र्ज़ी ख़बरों और दावों का सच
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)