You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रजनीकांत ने मोदी-शाह को बताया कृष्ण-अर्जुन- प्रेस रिव्यू
दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने अनुच्छेद 370 पर फ़ैसले के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तुलना पौराणिक ग्रंथ महाभारत के किरदारों कृष्ण और अर्जुन से की है.
द हिंदू अख़बार ने लिखा है कि ऐसा कहकर उन्होंने फिर उन आलोचनाओं को हवा दे दी है जिनमें उन्हें भाजपा समर्थक बताया जाता रहा है.
रजनीकांत अगले विधानसभा चुनाव से पहले अपना राजनीतिक दल शुरू करने का एलान कर चुके हैं. वह वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को अपने मित्रों में गिना चुके हैं.
कश्मीर पर केंद्र सरकार के फ़ैसले का रजनीकांत ने समर्थन किया है जबकि तमिलनाडु के ज़्यादातर राजनीतिक दल इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हैं.
अख़बार ने लिखा है, "इसे इस तरह भी देखा जा रहा है कि जब रजनीकांत अपनी पार्टी लाएंगे तो उसकी राजनीतिक धारा यही होगी."
उधर एमएनएम संस्थापक और दक्षिण भारत के एक और सिने सुपरस्टार कमल हासन ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी भाजपा विरोधी रुख़ ज़ाहिर किया है.
उन्होंने केंद्र सरकार के फ़ैसले को 'लोकतंत्र पर हमला' बताया है.
कश्मीर पर बिल को लेकर शंका थी: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक के राज्यसभा में पास होने को लेकर सशंकित थे क्योंकि वहां एनडीए के पास बहुमत नहीं है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा हिचक रहा था क्योंकि उच्च सदन में भाजपा का बहुमत नहीं है."
अमित शाह ने ये बात उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की एक किताब के विमोचन के मौक़े पर कही.
उन्होंने ये भी कहा कि जिस दिन बिल पेश किया गया, उस दिन भी उन्हें शंकाएं थीं.
उन्होंने कहा, "फिर भी मैंने ये तय किया कि हम इस बिल को पहले राज्यसभा में लेकर जाएंगे और फिर लोकसभा में ले जाएंगे."
अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटा देने से आतंकवाद का ख़ात्मा होगा और पूरा क्षेत्र विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा.
300 करोड़ का बंगला अटैच, कमलनाथ के भांजे से जुड़े तार
इंडियन एक्सप्रेस ने ख़बर दी है कि आयकर विभाग की बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई करने वाली इकाई ने लुटयंस दिल्ली में एक 300 करोड़ का बंगला जांच के लिए अटैच किया है.
ये मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी से जुड़ा बताया जा रहा है.
यह बंगला 27ए, एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है और यह मोज़रबीयर कंपनी से जुड़ी रामा एडवाइज़र्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है.
आयकर विभाग का दावा है कि यह बंगला ब्रिटिश वर्जिन स्थित एक शेल कंपनी से मिले 30 लाख डॉलर के विदेशी निवेश के इस्तेमाल से ख़रीदा गया था.
पढ़ें
दसवीं-बारहवीं का परीक्षा शुल्क दोगुना
सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा की फीस में दोगुना इजाफा कर दिया है.
जनसत्ता के मुताबिक, पहले छात्रों को पांच विषयों की परीक्षा के लिए कुल 750 रुपये की फीस चुकनी होती थी लेकिन अब इसे बढ़ा कर 1500 रुपये कर दिया गया है.
अगर किसी छात्र को किसी किसी अतिरिक्त विषय में परीक्षा देनी हो तो इसके लिए 300 रुपये की फीस देनी होगी. पहले ये फीस डेढ़ सौ रुपये थी.
नवभारत टाइम्स ने लिखा है कि एससी-एसटी वर्ग के लिए यह फीस 24 गुना बढ़ गई है. पहले उन्हें 50 रुपये देने होने थे और अब 1200 रुपये देने होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)