You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस ने कहा, 'पिछले 6 दिनों में एक भी गोली नहीं चली': पांच बड़ी ख़बरें
जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा शनिवार को प्रदेश में हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई है.
सिंह ने कहा कि लोगों की आवाजाही और संचार माध्यमों पर लगी पाबंदी धीरे-धीरे ख़त्म की जा रही है. शनिवार को वर्ल्ड मीडिया में जम्मू-कश्मीर में हिंसा की ख़बरें आने के बाद दिलबाग सिंह ने कहा कि चीज़ें सामान्य हैं और दक्षिणी कश्मीर में हिंसा की एक भी वारदात नहीं हुई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शनिवार को इन मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फ़ैसले की आलोचना की थी.
दिलबाग सिंह ने कहा है कि रविवार को पाबंदियां और कम होंगी ताकि लोग ईद-उल-ज़ोहा मना सकें. ईद-उल-ज़ोहा सोमवार को है. सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उनकी नज़र हालात पर बनी हुई है और हिंसा की जो बात कही जा रही है वो झूठी ख़बर है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर भी अपना बयान जारी किया है. इस ट्वीट में कहा गया है, ''पिछले छह दिनों में पुलिस की तरफ़ से एक भी गोली नहीं दागी गई है. हालात शांत हैं. लोग सहयोग कर रहे हैं और पाबंदियों को कम किया जाएगा .''
पिछले हफ़्ते रविवार को जम्मू-कश्मीर में कर्फ़्यू लगा दिया गया था और संचार माध्यमों को भी ठप कर दिया गया था. ऐसा जम्मू-कश्मीर को संविधान में अनुच्छेद 370 के तहत मिली स्वायत्तता ख़त्म करने के पहले एहतियात के तौर पर किया गया था. हालांकि दिलबाग सिंह ने ये कहा है कि श्रीनगर में कुछ जगहों पर पत्थर फेंकने के वाक़ये हुए हैं.
चार राज्यों में भारी बारिश से 142 लोगों की मौत
लगातार मूसलाधार बारिश के कारण गुजरात में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है. मध्य गुजरात के सौराष्ट्र इलाक़े में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है.
उधर केरल में भी बाढ़ से मरने वालों की संख्या 57 पहुंच गई है. कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. चार राज्यों में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 142 पहुंच गई है.
प्रणय रॉय की बेटी का सरकार पर आरोप
समाचार चैनल एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय को विदेश जाने से रोकने पर उनकी बेटी ने कहा है कि उनके माता-पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है.
स्वतंत्र फ़िल्मकार सोनाली बोस ने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है, ''सरकार बक़ाए को लेकर प्रक्रिया का पालन नहीं कर रही है और मनमानी कर रही है. यह भयानक वक़्त है. सरकार जानबूझकर कुछ ख़ास लोगों की स्वतंत्रता पर हमला बोल रही है.''
सोनाली बोस ने लिखा है कि उनके पिता सीबीआई के साथ आईसीआईसीआई बैंक से लोन मामले में पूरा सहयोग कर रहे हैं. बोस ने कहा कि न तो सीबीआई और न ही अदालत ने विदेश जाने से मना किया था.
900 ऑटोरिक्शा के लाइसेंस रद्द
मुंबई में जाने से इनकार करने के मामले में 900 ऑटो के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. ड्राइवर ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की थी लेकिन अदालत ने भी इनकी अर्जी को ठुकरा दिया है.
मुंबई के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफ़िस ने 918 ऑटोरिक्शा ड्राइवर के लाइसेंस रद्द किए हैं. अब ये 918 ऑटोरिक्शा ड्राइवर देशभर में कहीं भी सवारी गाड़ी नहीं चला सकते हैं.
पुतिन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
रूस में दसियों हज़ार प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया. क़रीब 50 हज़ार लोगों ने मॉस्को में एक रैली में शिरकत की. क़रीब 500 प्रदर्शनिकारियों का एक दल दूसरों से अलग होकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दफ़्तर की तरफ़ बढ़ने लगे जिन्हें दंगा रोधी पुलिस दस्ते ने रास्ते में रोक लिया.
पुलिस ने डेढ़ सौ से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि देश में मुक्त काउंसिल चुनाव करवाए जाएं. विपक्षी नेता एलेक्ज़ेन्डर सोलोवीव ने बीबीसी से कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने की इजाज़त नहीं दी जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)