पाकिस्तान पर फिर मेहरबान हुआ अमरीका, शुरू की सैन्य मदद: प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता देना शुरू कर दिया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के वॉशिंगटन दौरे के एक सप्ताह के अंदर ही अमरीका ने यह क़दम उठाया है.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, इसकी शुरुआत 125 मिलियन डॉलर से होगी. यह रक़म पाकिस्तान के पास मौजूद अमरीकी एफ़-16 लड़ाकू विमानों की तकनीकी ज़रूरतों को पूरा करने और इसके इस्तेमाल की निगरानी करने पर ख़र्च होगी.
भारत ने दावा किया था कि पुलवामा में हुए हमले के बाद भारत की ओर से बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने एफ़-16 जहाज़ों से भारतीय हवाई सीमा में घुसपैठ की थी.
भारत का कहना था कि पाकिस्तान का यह क़दम अमरीका के साथ इन विमानों के इस्तेमाल की शर्तों पर हुए समझौते का उल्लंघन था.
भारत को मिले अपाचे हेलिकॉप्टर

इमेज स्रोत, BOEING.COM
भारत के लिए अच्छी ख़बर यह है कि अमरीका ने भारत के सी-17 मालवाहक विमानों की सर्विस और उपकरणों के लिए 670 मिलियन डॉलर के सौदे को मंज़ूरी दी है.
इसके साथ ही भारतीय वायुसेना को अमरीका से चार अपाचे हेलिकॉप्टरों की पहली खेप मिल गई है.
'द हिंदू' की ख़बर के अनुसार हिंडन एयरबेस पर ये हेलिकॉप्टर भारत को सौंपे गए. इन हेलिकॉप्टरों का सौदा चार साल पहले हुआ था.
'अक्षम' कर्मचारियों को रिटायर करेगा रेलवे
रेलवे ने 30 पुराने कर्मचारियों की समीक्षा करने की तैयारी की है. इसमें 55 साल की उम्र पूरी कर चुके कर्मचारी अगर 'अक्षम' पाए गए तो उन्हें अनिवार्य सेवानिवृति दी जा सकेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
26 जुलाई को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासन को सशक्त बनाने के लिए समय-समय पर रेलकर्मियों को इस तरह से रिटायर करने की ज़रूरत है.
इसमें सी और डी श्रेणी के कर्मचारियों की हाज़िरी, समय पर काम पर पहुंचने, छुट्टी लेने और स्वास्थ्य की समीक्षा की जाएगी.
हिंदुस्तान की ख़बर के अनुसार सभी ज़ोन से कहा गया है कि वे नौ अगस्त तक ऐसे कर्मचारियों की जानकारी भेजें.
वर्दी उतारने वाले जज का ट्रांसफ़र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक सिपाही की वर्दी उतरवाने वाले जज का तबादला कर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'द हिंदू' की ख़बर के अनुसार आगरा के एसीजेएम संतोष कुमार यादव को महोबा भेज दिया गया है.
उन्होंने साइड न देने से नाराज़ होकर पुलिस विभाग के चालक की अदालत में वर्दी उतरवा दी थी.
अख़बार के अनुसार अभी न्यायिक अधिकारी का तबादला ही हुआ है मगर जांच के बाद और कार्रवाई हो सकती है.
आधी रात को तारों की 'आतिशबाज़ी'

आज रात को आसमान में उल्कापात का शानदार नज़ारा देखने को मिल सकता है.
अमर उजाला के मुताबिक़ नैनीताल स्थित आर्यभट्ट शोध व प्रेक्षण संस्थान के पूर्व निदेश डॉक्टर अनिल पांडे ने जानकारी दी है कि रविवार रात को यह दृश्य देखा जा सकेगा.
मौसम साफ़ रहा तो रात 12 बजे से सुबह तक तारों की आतिशबाज़ी देखने को मिल सकती है.
यह उल्कापात मार्सडेन और क्रैच धमकेतुओं के कारण दिखेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














