You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
80 हज़ार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देगी राजस्थान सरकार: पांच बड़ी ख़बरें
राजस्थान के कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को घोषणा की है कि अगस्त महीने से मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत क़रीब 80 हज़ार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा.
विधानसभा में इस योजना की घोषणा करते हुए चांदना ने कहा कि अगस्त महीने से राज्य के क़रीब 80 हज़ार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता मिलने लगेगा.
राज्य की पूर्व बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए चांदना ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान क़रीब सात लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन भत्ता सिर्फ़ चालीस हज़ार को ही मिला जबकि मौजूदा सरकार ने इसमें एक लाख साठ हज़ार लोगों को इसमें शामिल किया गया है.
अगले हफ़्ते तक भारत में होंगे बंदी नाविक
ईरान ने समुद्री जहाज एमटी रियाह से हिरासत में लिए गए नाविकों में से नौ भारतीयों को रिहा कर दिया और उम्मीद है कि ये सभी क्रू सदस्य अगले सप्ताह तक भारत वापस आ जाएं.
विदेश मंत्रालय का कहना है कि वो ईरान के साथ संपर्क में है और बंदी बनाए गए अन्य भारतीयों को रिहा करने के लिए बात कर रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जब्त किये गए जहाज़ के नौ भारतीय क्रू सदस्यों को ईरान ने रिहा कर दिया है और वे बहुत जल्दी भारत पहुंच जाएंगे.
उन्होंने कहा कि भारत, ईरान के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और पूरी कोशिश कर रहा है कि वो बाकी बचे भारतीयों को भी जल्द से जल्द रिहा कर दे.
ये भारतीय उस ब्रिटिश जहाज़ के सदस्य हैं जिन्हें ईरान ने बंदी बना रखा है.
यूपी में कई कांग्रेस नेता पार्टी से बाहर
कांग्रेस ने कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए उत्तर प्रदेश में अपने कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता ब्रिजेंदर कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.
ब्रिजेंदर कुमार ने बताया कि नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
निकाले गए नेताओं में पूर्व सांसद अनुराग नारायाण सिंह, विनोद चौधरी, राम जीवन, अंबेडकर नगर ज़िले के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष फिरोज़ ख़ान, गौरव पांडे, सुरेंद्र शुक्ला और विजमा केरसरवाणी शामिल हैं.
इनके अलावा रवि प्रकाश रविंद्र को भी पार्टी से दो साल के लिए निष्कासित किया गया है.
इस फ़ैसले से पहले ख़बर आई थी कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी को मज़बूत करने के उद्देश्य से जल्द ही पूर्वी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी.
एचआईवी पॉजिटिव महिला को 25 लाख मुआवज़ा
मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को एचआईवी पॉज़िटिव एक महिला को 25 लाख का जुर्माना देने का निर्देश दिया है.
इस मामले में जस्टिस एन किरुबाकरण और जस्टिस एसएस सुंदर की बेंच से महिला को राहत देने और सुरक्षित ब्लड ट्रांस्फ्यूज़न सुनिश्चित करने की मांग की थी.
सत्तूर की रहने वाली इस महिला को अस्पताल में एनिमिया के इलाज के दौरान जो खून चढ़ाया गया था वो एचआईवी पॉज़िटिव था. महिला उस वक्त गर्भवती थीं. बाद में महिला ने एक बेटी को जन्म दिया.
कोर्ट ने सरकार को महिला के लिए एक घर बनवाने और एक स्थायी नौकरी देने का भी आदेश दिया है. वहीं, महिला के इलाज और दवाइयों का ख़र्च भी सरकार ही उठाएगी. साथ ही भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए एक विशेषज्ञ निकाय गठित करने का निर्देश दिया है.
ट्रंप की फ्रांस से नाराज़गी
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 'बेवकूफ़ी' करते हुए अमरीकी कंपनियों को निशाना बना रहे हैं.
ट्रंप ने शुक्रवार को पहले ट्विटर पर नाराज़गी ज़ाहिर की और फिर मीडिया से बात करते हुए अपनी बात दोहराई. दरअसल, फ्रांस गूगल जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है.
फ्रांस का कहना है कि अन्य देशों की कंपनियां उनके यहां या तो कॉर्पोरेट टैक्स देती ही नहीं या फिर बहुत कम देती हैं. ओवल ऑफ़िस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह फ्रेंच वाइन के आयात पर शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)