You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'अंतिम संस्कार के 200, मकान के 25000': प्रेस रिव्यू
'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक विशेष रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के लोगों में कट मनी (सरकारी काम कराने के बदले दलाली का पैसा) को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अख़बारों ने कई गांवों का दौरा करने के बाद कटमनी की रेटलिस्ट प्रकाशित की है.
इसके मुताबिक सरकारी मदद से अंतिम संस्कार कराने के लिए 200 रुपए और मकान के लिए फंड हासिल करने के लिए 25000 रुपए तक के रेट तय हैं. इसके अलावा अलग अलग तरह के कामों के लिए अलग-अलग रेट हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद लोग स्थानीय नेताओं को दिया गया पैसा वापस मांग रहे हैं जिससे नेता परेशान हैं.
डाटा के आधार पर असम से निकाले जाएंगे लोग
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक असम में नागरिकता रजिस्टर प्रकाशित होने के बाद लोगों को डाटा के आधार पर निर्वासित किया जाएगा. ई-फॉर्नर्स ट्राइब्यूनल बॉयोमेट्रिक डाटा का रिकॉर्ड रखेगा ताकि प्रक्रिया को तेज़ किया जा सके.
असम में नागरिकता रजिस्टर को प्रकाशित किया जाना है. जिन लोगों के नाम इस रजिस्टर में नहीं होंगे उनकी भारतीय नागरिकता छिन जाएगी.
जिन लोगों को विदेशी माना जाएगा उनके बॉयोमैट्रिक रिकॉर्ड का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. इससे विदेश मंत्रालय को विदेशी साबित हुए लोगों की निर्वासन प्रक्रिया पूरी करने में मदद मिलेगी.
नाबालिग के रेप के बाद जयपुर में तनाव
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद तनाव फैल गया और हालात नियंत्रित करने क लिए पुलिस को इंटरनेट तक बंद किया गया है.
शहर के तेरह थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद रही है जबकि हालात नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं.
अभियुक्त की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे लोगों ने प्रदर्शन किए हैं. हज़ारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए जिसके बाद से शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की भीड़ में कई अराजतक तत्व भी शामिल थे जो हिंसा करने पर उतारू थे. पुलिस पर हमले के मामले में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दो ऊंची इमारतों के बीच फंसी मिली नौकरानी की लाश
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोयडा में एक घरेलू नौकरानी की लाश दो ऊंची इमारतों के बीच में छोड़ी गई खाली जगह से मिली है. लाश को बाहर निकालने के लिए पुलिस को एनडीआरएफ़ दल की मदद लेनी पड़ी है.
दो घंटे चले अभियान के बाद नौकरानी की लाश बरामद की जा सकी. उसे अंतिम बार 28 जून को देखा गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)