कश्मीर में बस दुर्घटना, 20 की मौत

इमेज स्रोत, ANI
- Author, रियाज मसरूर
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी संवाददाता
भारत प्रशासित कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में सोमवार की सुबह एक मिनी बस गहरी खाई में गिर गई.
किश्तवाड़ ज़िले के पुलिस उपायुक्त अंगरेज सिंह राणा ने 20 यात्रियों के मौतों की पुष्टि की है, लेकिन स्थानीय लोगों और अस्पताल सूत्रों ने कहा कि कई घायल यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
जम्मू के अस्पताल के सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि इस घटना में तीस से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
बस में कथित तौर पर क्षमता से अधिक लोगों को बिठा लिया गया था, जो किश्तवाड़ से केशवन गांव जा रही थी.
श्रीनगर से 300 किलोमीटर दूर किश्तवाड़ उन तीन ज़िलों में से एक है जो हिमालयी इलाक़े की तलहटी में बसा है.
सड़के पहाड़ को काट कर बनाई गई हैं. इस क्षेत्र को चिनाब घाटी के नाम से भी जाना जाता है.
- यह भी पढ़ें | कुल्लू में बस खाई में गिरी, 43 की मौत
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सड़कों की स्थिति यहां बहुत अच्छी नहीं है. हाल के वर्षों में यहां ऐसी कई बस दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है.
पिछले हफ्ते भी एक बस गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें नौ लड़कियों की मौत हो गई थी. इसमें कुल ग्याहर छात्र सवार थे.
किश्तवाड़ के अधिकारियों का कहना है कि बचाव अभियान चल रहा है और स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल शवों को खाई के निकालने में मदद कर रहे हैं.
राज्यपाल सत्यापल मलिक ने मौतों पर दुख व्यक्त किया है और संबंधित अधिकारियों से घटना की जांच के निर्देश दिए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















