रोहतकः सीवर टैंक की सफ़ाई के लिए उतरे चार कर्मचारियों की मौत- बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, SUDHARAK OLVE
हरियाणा के रोहतक में सीवर टैंक की सफ़ाई करने उतरे चार कर्मचारियों की ज़हरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है.
ये चारों लोग शहर के जन स्वास्थ्य विभाग के लिए काम कर रहे थे.
स्थानीय संवाददाता सत सिंह के मुताबिक ये चारों कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही टैंक में उतरे थे. मरने वालों की पहचान धर्मेद्र, अनिल, संजय और रणजीत के रूप में हुई है.
रोहतक के जन स्वास्थ्य अधीक्षक विशाल बंसल के मुताबिक ये कर्मचारी टैंक की सफ़ाई करने उतरे थे और ये घटना हो गई.
इनमें से दो लोग रोहतक, एक कैथल और एक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. बीते सप्ताह ही गुजरात में सीवर टैंक की सफ़ाई के दौरान सात लोगों की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, TWITTER
सामंत गोयल बने नए रॉ प्रमुख और अरविंद कुमार नए आईबी चीफ़
नरेंद्र मोदी सरकार ने 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को ख़ुफ़िया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का प्रमुख नियुक्त किया है. इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का डायरेक्टर बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल ने ही बालाकोट एयरस्ट्राइक की पूरी प्लानिंग की थी.
नए रॉ प्रमुख सामंत गोयल, मौजूदा चीफ़ अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे, जो ढाई साल की शानदार सेवा के बाद रिटायर हो रहे हैं.
इसके अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए डायरेक्टर अरविंद कुमार को कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. फ़िलहाल इसी विभाग में अरविंद कुमार, विशेष सचिव कश्मीर हैं. अरविंद कुमार भी 1984 बैच के ही असम-मेघालय काडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














