उत्तर प्रदेश-बिहार में सबसे ख़राब स्वास्थ्य सुविधाएंः प्रेस रिव्यू

स्वास्थ्य सुविधाएं

इमेज स्रोत, Getty Images

नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश और बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद ख़राब है.

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित इस ख़बर में बताया गया है कि इस रिपोर्ट के अनुसार देश के राज्यों में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा केरल में है जबकि सबसे ख़राब सुविधाएं उत्तर प्रदेश में हैं.

रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब आते हैं. जबकि सबसे ख़राब सुविधाओं में उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं.

इसके साथ ही देश के 21 बड़े राज्यों में से 12 में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या में कमी आई है. इन राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और हिमाचल शामिल हैं.

कनॉट प्लेस होगा वाहन मुक्त

इमेज स्रोत, Getty Images

कनॉट प्लेस होगा वाहन मुक्त

राजधानी दिल्ली के प्रमुख स्थान कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में रविवार और सोमवार को वाहन नहीं जा सकेंगे.

हिंदुस्तान में प्रकाशित इस समाचार में बताया गया गया है कि रविवार और सोमवार को शाम पांच से रात दस बजे तक वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.

एनडीएमसी पहली बार यह प्रयोग करने जा रही है, यह पैदल चलने वालों की सुविधा और प्रदूषण पर लगाम लगाने के मक़सद से किया जा रहा है.

ख़बर में यह भी बताया गया है कि इस फैसले का व्यापारी वर्ग में विरोध हो रहा है. व्यापारियों का कहना है कि इस फ़ैसले से उनका व्यवसाय प्रभावित होगा.

साथ ही साथ लुटियन दिल्ली में अगले छह महीने में मुफ़्त वाईफाई सुविधा मिलने की बात भी बताई गई है.

वीडियो कैप्शन, करण की उम्र 17 साल है. दिल्ली के कनॉट प्लेस में वह जूते पॉलिश का काम करते हैं.

शादी से निकला दो सौ टन कूड़ा

उत्तराखंड के चमोली ज़िले के औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के बाद शादी स्थल पर हुए कूड़े की ख़बर जनसत्ता में प्रकाशित की गई है.

ख़बर में बताया गया है कि 20 और 22 जून को हुई शादी में कुल दो सौ करोड़ का ख़र्च आया था जिसके बाद आस-पास के इलाक़े में लगभग दो सौ टन कूड़ा फैल गया.

चमोली ज़िले की ज़िलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया है कि गुप्ता बंधुओं को इस सिलसिले में नोटिस जारी कर दिया गया है और उन पर चालान भी कर दिया गया है. इसके अलावा कूड़ा हटाने में जो भी ख़र्च आएगा उसे गुप्ता बंधुओं से ही वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)