You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन को हटाया, छापामारी: प्रेस रिव्यू
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक परवेज़ अहमद को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष आर के छिब्बर को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है.
परवेज अहमद को पद से हटाए जाने के कुछ ही घंटों बाद विजिलेंस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों ने श्रीनगर स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय में छापेमारी की. एक शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने ये कार्यवाही की.
शिकायत में बैंक के अधिकारियों द्वारा फर्जी और अवैध नियुक्तियां करने की बात कही गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, केस के आधार पर बैंक में हुई छापेमारी के बाद तलाशी शुरू की गई. इस दौरान नियु्क्तियों से जुड़े कई कागजात और सबूत इकट्ठा किए गए.
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल ब्यूरो इन कागजों की जांच करेगा और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
तीन की हत्या
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीजेपी ने दावा किया है कि उत्तरी 24 परगना ज़िले के संदेशखली इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ हिंसक झड़पों में उसके दो स्थानीय नेताओं और एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है और कम से कम पाँच कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
उधर, तृणमूल कांग्रेस ने भी आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया और उनके एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी.
पुलिस ने सिर्फ़ एक शख्स की मौत की पुष्टि की है, लेकिन कहा है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है.
पाँच लाख का इनाम
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में लापता हुए भारतीय वायुसेना के विमान एएन 32 का अभी तक पता नहीं चला है.
वायुसेना ने इसके बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले को पाँच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
तीन जून को असम के जोरहट से अरुणाचल जा रहा ये विमान तीन जून को लापता हो गया था. इस विमान में 13 लोग सवार थे.
सैन्य ड्रोन बेचने की मंज़ूरी
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक अमरीका ने भारत को सैन्य ड्रोन बेचने की मंज़ूरी दे दी है. ग़ैर नैटो सदस्यों में भारत पहला ऐसा मुल्क है, जिसे इस तरह की सहूलियत मिली है.
इस मामले में तकनीकी पक्षों पर बातचीत हो गई है और अब यह तय किया जाना है कि भारत ऐसे कितने ड्रोन ख़रीदना चाहता है.
अभी तक अमरीका सैन्य ड्रोन की सप्लाई नैटो सदस्यों ब्रिटेन और इटली को करता है.
केरल में मॉनसून की दस्तक
जनसत्ता के मुताबिक देश को करीब चार महीने तक बारिश में भिगोने वाले दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने केरल तट पर दस्तक दे दी है.
लगभग हफ्ते भर की देरी के बाद दक्षिण पश्चिमी मॉनसून शनिवार को केरल तट पर पहुँचा और इसके साथ ही केरल और कर्नाटक के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. अगले दो दिनों तक समुद्रतटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में मॉनसून पहुँचने में लगभग एक महीना लग सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)