You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमित शाह ने गिरिराज सिंह को क्यों लगाई फटकार?- पांच बड़ी ख़बरें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ़्तार पार्टी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई है.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और राम विलास पासवान की इफ़्तार पार्टी की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थी.
इस ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा था, ''कितनी ख़ूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्र पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुदंर फ़ोटो आते? अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं?''
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस ट्वीट पर गृह मंत्री अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार लगाई है. शाह ने ऐसे बयानों से बचने की सलाह गिरिराज सिंह को दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाह ने गिरिराज सिंह से कहा कि भविष्य में कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए.
इस इफ़्तार पार्टी में शामिल रहे चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर कहा, ''हमारी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना से ही सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मूल मंत्र पार्टी की आत्मा से जुड़ा है. मुझे ख़ुशी है कि इस मूल मंत्र को पीएम मोदी जी ने दोहराया है. त्योहार मनाने से समरसता आती है. ऐसे सवाल भारत की परंपरा पर उंगलियां उठाते हैं.''
वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच आज
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की टीम बुधवार को अपना पहला मैच खेलेगी.
भारत दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने खेलने उतरेगी. मैच से पहले कप्तान कोहली ने कहा, ''हमने क्रिकेट के दीवाने देश की उम्मीदों से निबटना सीख लिया है. लेकिन मैच के दौरान फ़ैसला करने एक क्रमिक प्रक्रिया है.''
कोहली का ये तीसरा वर्ल्ड कप है. इससे पहले खेले दो वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ा था. इसी संदर्भ में जब कोहली से पूछा गया कि क्या वो अपने शतकों की हैट्रिक पूरी कर सकते हैं?
कोहली ने कहा, ''जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और लंबे वक़्त तक करते हैं तो आपसे लोगों को उम्मीदें होंगी. मैं इनसे निपटना सीख चुका हूं.''
कोहली ने कहा, ''आप मैच में गलतियां तभी करते हैं, जब आप मैच के हालात के बारे में कुछ जानते न हों.''
'कंप्यूटर बाबा' ने मांगा हेलिकॉप्टर
मध्य प्रदेश में 'कंप्यूटर बाबा' के नाम से चर्चा में रहने वाले नामदेव दास त्यागी ने नर्मदा रिवर ट्रस्ट के चेयरमैन का पद अब औपचारिक रूप से संभाल लिया है.
ये ट्रस्ट राज्य की कमलनाथ सरकार के अंतर्गत आता है. चेयरमैन पद संभालने के बाद 'कंप्यूटर बाबा' ने नदी का भ्रमण करने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है.
नामदेव दास त्यागी को मार्च में इस ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
'कंप्यूटर बाबा' ने कहा, ''मुझे अब हेलिकॉप्टर की ज़रूरत है ताकि मैं नर्मदा का एरियल सर्वे कर सकूं. मैं हेलिकॉप्टर की मदद से शिवराज सरकार में किए कामों का भी निरीक्षण कर सकूंगा.''
'कंप्यूटर बाबा' को मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा मिला हुआ था.
बंगाल में 'जय श्री राम' के बाद 'जय मां काली'
पश्चिम बंगाल में 'जय श्री राम' नारे के बाद अब बीजेपी नया नारा 'जय महाकाली' प्रचार में इस्तेमाल करेगी.
बीते कुछ दिनों में ऐसी कई ख़बरें आईं थीं, जिनमें 'जय श्री राम' नारे पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ख़फ़ा नज़र आईं थीं.
हालांकि ममता ने ये कई बार कहा कि उन्हें नारे से नहीं, पर 'जय श्री राम' नारे का बीजेपी जैसे इस्तेमाल कर रही है, उससे दिक्कत है.
बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय महसचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''बंगाल में 'जय श्री राम' और जय महाकाली' हमारे नारे होंगे. बंगाल महाकाली की धरती है. हमें मां काली का आशीर्वाद चाहिए.''
बीजेपी ने कहा कि हम इसे तक प्रचार में रखेंगे, जब तक राज्य से ममता सरकार बाहर नहीं हो जाती है.
विरोध प्रदर्शन की ख़बरें फ़ेक न्यूज़: ट्रंप
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी ब्रिटेन यात्रा के दूसरे दिन ब्रिटेन के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.
उन्होंने उन ख़बरों को फेक न्यूज़ बताया, जिसमें कहा जा रहा है कि डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया. ट्रंप ने कहा कि ब्रेक्ज़िट के बाद ब्रिटेन और अमरीका के व्यापार में तीन-गुना बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ट्रंप ने कहा कि पोस्ट ब्रेक्ज़िट ट्रेड डील में ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस पर भी बातचीत हो. हालांकि बाद में उन्होंने आईटीवी को दिए एक इंटव्यू में कहा कि वो हेल्थ सर्विस को व्यापार के हिस्से के तौर पर नहीं देखते.
वहीं उधर अमरीका में ट्रंप प्रशासन ने अमरीकी पर्यटकों की क्यूबा यात्रा पर रोक लगा दी है.
कहा जा रहा है कि अमरीका ने ऐसा साम्यवादी द्वीप की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए किया है.
चार साल पहले दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर करने के मकसद से एक लोकप्रीय एक्सचेंज योजना शुरू की गई थी, जिससे क्यबू में अमरीकी पर्यटन को बढ़ावा मिला.
लेकिन अब अमरीका के न्याय विभाग ने इस योजना पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)