विश्व कप 2019: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया

क्रिकेट विश्वकप 2019 के 7वें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया है.

नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2019 में पहली जीत हासिल कर ली है.

बारिश की वजह से खेल को बीच में रोकना पड़ा था और बारिश रुकने के बाद मैच को 41 ओवर का कर दिया गया था.

डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक अफगानिस्तान को 187 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन ये टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई.

श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने 4 और मलिंगा ने 3 विकेट लिए. परेरा और उडाना को 1-1 विकेट मिले.

पहले गेंदबाज़ी का फैसला

मैच की शुरूआत में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

इसके बाद श्रीलंका की टीम ने बल्ला थामा और 7वां ओवर खत्म होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए.

अफगानिस्तान ने 7 ओवर की गेंदबाज़ी में ही सामने वाली टीम को 18 रन एक्स्ट्रा दे दिए थे.

श्रीलंका ने 10वां ओवर खत्म होने पर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए थे.

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान गुलबादीन नाएब ने दस ओवर में ही अपने 5 गेंदबाजों को आज़मा लिया था.

14वें ओवर की समाप्ति तक श्रीलंका ने 1 विकेट गंवाकर 95 रन बनाए लिए थे और 21वें ओवर में श्रीलंका को तीसरा झटका लगा और मेंडिस पेवेलियन लौटे गए.

इसके बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई और डी सिल्वा के रूप में टीम पांचवा विकेट गवां बैठी.

इसके बाद राशिद खान ने अफगानिस्तान को बड़ी सफलता दिलाते हुए अच्छी पारी खेल रहे परेरा को पवेलियन भेज दिया.

इसके कुछ देर बाद बारिश के कारण खेल रोक दिया गया, उस वक्त श्रीलंका ने 33 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए थे.

बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो मैच 41 ओवर का कर दिया गया.

श्रीलंका की पूरी टीम 201 रनों पर सिमटी गई थी.

अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी

वहीं जब अफगानिस्तान ने बल्लेबाज़ी शुरू की तो पहला झटका लसिथ मलिंगा ने दिया और मोहम्मद शहजाद को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

अफगानिस्तान ने 10 ओवर खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए थे.

अफगानिस्तान की पारी उस वक्त लड़खड़ाई, जब हश्मतुल्लाह शाहिदी के रूप में उसका चौथा विकेट गिरा.

अफगानिस्तान ने 21.1 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए थे, उस वक्त क्रीज़ पर गुलबदीन नाईब और जादरान थे.

121 के स्कोर पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिर गया था और कप्तान गुलबादीन नाएब 23 रन बनाकर आउट हो गए थे.

अफगानिस्तान की टीम उस वक्त मुश्किल स्थिति में आ गई, जब राशिद खान 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए और 123 के स्कोर पर 7वां विकेट गिरा. उस वक्त अफगानिस्तान को जीत के लिए 89 गेंदों में 64 रन चाहिए थे.

अफगानिस्तान की टीम के लिए नजीबुल्लाह ने 43 और हजरतुल्लाह ने 30 रन बनाए लेकिन दूसरा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. और टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई.

दोनों ही टीमों को अपने विश्व कप के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से और अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में 7 विकेट से हराया था. श्रीलंका की टीम कार्डिफ में 2013 के बाद से कोई मैच नहीं जीत पाई है.

इस बार दोनों ही टीमों की कोशिश थी कि वो मैच जीतकर विश्व कप में अपना खाता खोलें और इसमें कामयाबी मिली श्रीलंका की टीम को.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)