You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की तैयारी- प्रेस रिव्यू
केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के परिसीमन की तैयारी में है.
जनसत्ता अखबार के मुताबिक़, परिसीमन आयोग के गठन की तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की.
इस बैठक में आतंरिक सुरक्षा, चरमपंथ और माओवाद प्रभावित इलाकों में हिंसा को लेकर भी चर्चा हुई.
दो दौर की बैठकों में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, अतिरिक्त सचिव (कश्मीर) ज्ञानेश कुमार, रॉ और आईबी प्रमुखो, अर्धसैनिक बलों के महानिदेशकों समेत आला अफसर शामिल हुए.
जम्मू-कश्मीर में आख़िरी बार 1995 में परिसीमन किया गया था. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में कुल 111 सीटें हैं, लेकिन 24 सीटों को खाली रखा गया है.
जम्मू-कश्मीर के संविधान की धारा 47 के मुताबिक़, इन 24 सीटों को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के लिए खाली छोड़ा गया है. बाकी बची 87 सीटों पर ही चुनाव होते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, चुनाव आयोग अमरनाथ यात्रा के बाद जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव पर चर्चा करेगा.
वायुसेना के लापता विमान का दूसरे दिन भी सुराग नहीं
सर्च टीमें वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का अबतक पता नहीं लगा पाई हैं. ये विमान सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया था. इस विमान में 13 लोग सवार थे.
ये ख़बर हिंदुस्तान टाइम्स अखबार ने छापी है.
अधिकारियों के मुताबिक़, भारतीय वायु सेना और थल सेना के साथ भारतीय नौसेना भी विमान को ढूंढने की कोशिशों में जुटी है. इसके लिए सैटेलाइट, स्पाई विमानों और हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है, लेकिन खराब मौसम की वजह से सर्च अभियान में दिक्कतें आ रही हैं.
भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने बताया था कि विमान ने जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन कुछ समय के बाद विमान का संपर्क टूट गया.
विजेंद्र ने केजरीवाल पर मानहानि का केस किया
इफ्तार के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने हाथ से खजूर खिलाने के एक दिन बाद नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उन पर मानहानि का केस किया है.
अमर उजाला की खबर के मुताबिक़, गुप्ता ने केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी.
उन्होंने एक करोड़ रुपए के मुआवज़े और कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
बीजेपी नेता का आरोप है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने 4 मई को केजरीवाल को थप्पड़ मारने की घटना के बाद उन पर हत्या की साजिश का झूठा आरोप लगाया था.
गांव वालों ने दुती चंद से मुंह मोड़ा
सार्वजनिक तौर पर अपनी समलैंगिकता को स्वीकार करने वाली भारत की स्टार एथलीट दुती चंद से उनके ही गांव वालों ने मुंह मोड़ लिया है.
ओडिशा के छोटे-से गोपालपुर गांव का नाम देश-विदेश में चमकाने वाली दुती के लिए उनके गांववाले अब कह रहे हैं कि उन्हें दुती का नाम लेने में शर्म आती है.
दुती ने मई में अपनी समलैंगिकता के बारे में खुल कर बोला था और वो ऐसा करने वाली भारती की पहली गे एथलीट हैं.
दुती चंद के परिवार वाले और आस-पास के लोग बुनकरों के तौर पर काम करते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़, गोपालपुर बुनकर को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष बेनुधर ने कहा, "हमें गर्व था कि यहां के बुकर की बेटी ने मेडल जीते. लेकिन उसके रिश्ते के बारे में पता चलने पर हम सब लोग हैरान थे."
2019 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि घटेगी - विश्व बैंक
विश्व बैंक ने इस साल वैश्विक आर्थिक वृद्धि की रफ्तार कम रहने की चेतावनी दी है.
बैंक के मुताबिक़, इस साल ये वृद्धि दर 2.6 प्रतिशत रहेगी, जो 2018 के तीन प्रतिशत से कम है. ये खबर द हिंदू में है.
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ये कमज़ोरी व्यापक है. इसकी एक वजह चीन और अमरीका के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को भी माना जा रहा है.
ये डर भी जताया गया है कि वृद्धि दर 2020 में रफ्तार पकड़ने में नाकाम रह सकती है. लेकिन विश्व बैंक के एक अधिकारी का कहना है कि वैश्विक मंदी आने की संभावना कम ही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)