अशोक गहलोत बोले: सचिन पायलट को लोकसभा चुनाव में मेरे बेटे वैभव के हारने की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए- पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, AFP
लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से नाराज़गी की ख़बरें आई थीं.
अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बेटे वैभव गहलोत की जोधपुर सीट से हार के लिए सचिन पायलट को भी ज़िम्मेदार ठहराया है.
गहलोत ने कहा, ''सचिन पायलट को इस हार की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.'' सचिन पायलट ने गहलोत के इस बयान पर हैरानी जताते हुए प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है.
गहलोत ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में कहा, ''पायलट साहेब ने कहा था कि मेरा बेटा वैभव जोधपुर से बड़े अंतर से जीतेगा. इस लोकसभा क्षेत्र में हमारे छह विधायक हैं और हमारा चुनावी प्रचार वहां शानदार था. इसलिए मुझे लगता है कि पायलट को कम से कम इस सीट की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. जोधपुर सीट का पूरा पोस्टमॉर्टम किया जाना चाहिए कि आख़िर हम वहां जीते क्यों नहीं?''
गहलोत ने आगे कहा, ''पायलट ने कहा था कि हम जोधपुर जीत जीत रहे हैं. इसलिए वैभव को पार्टी से टिकट मिला. हम 25 की 25 सीटें हार गए. अगर कोई कहता है कि मुख्यमंत्री या पीसीसी प्रमुख को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए तो मेरा मानना है कि ये सबकी ज़िम्मेदारी है.''

इमेज स्रोत, Reuters
नई सरकार में पीएम नरेंद्र मोदी का पहला दौरा
अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पहले विदेश दौरे पर जाने वाले हैं.
मोदी 8-9 जून को मालदीव के दौरे पर जाएंगे. ख़बरें हैं कि पीएम मोदी मालदीव से भारत लौटते वक़्त श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे.
अपने पहले कार्यकाल में पीएम मोदी कभी मालदीव के दौरे पर नहीं जा सके थे.
हालांकि मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के साथ मतभेदों के चलते मोदी का एक तय दौरा रद्द हुआ था.
मालदीव के मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने भारत से बेहतर रिश्तों की ख़ातिर पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा था.

इमेज स्रोत, Getty Images
मायावती बोलीं- अखिलेश यादव डिंपल को नहीं जिता पाए...
लोकसभा चुनाव से पहले सपा-बसपा का बना गठबंधन अब टूटने की ओर बढ़ चला है.
सोमवार को ख़बरें आईं कि मायावती ने उपचुनावों में सपा के साथ नहीं लड़ने का फ़ैसला किया है.
बसपा यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में अकेले लड़ने का मन बना रही है.
दिल्ली में हुई एक बैठक में मायावती ने कहा, ''अखिलेश यादव कन्नौज सीट पर पत्नी डिंपल यादव तक को नहीं जिता पाए. हमारा वोट डिंपल को ट्रांसफर हुआ लेकिन यादवों ने सपा के लिए वोट नहीं दिया.''
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मायावती ने महागठबंधन को ''बेकार'' क़रार देते हुए कहा, ''हमारा वोट तो सपा को मिला लेकिन सपा का वोट बसपा को नहीं मिल सका. सपा सिर्फ़ वहां जीती, जहां मुस्लिमों ने उसे वोट दिया. यहां तक कि अखिलेश के परिवार को भी यादव वोट नहीं मिले.''

इमेज स्रोत, Reuters
लोकसभा चुनावों में ख़र्च हुए 60 हज़ार करोड़ रुपए
2019 लोकसभा चुनाव दुनिया के सबसे महंगे चुनाव रहे हैं.
बीते चुनावों में क़रीब 60 हज़ार करोड़ रुपये खर्च हुए. माना जा रहा है कि इस रक़म का बड़ा हिस्सा क़रीब 45 फ़ीसदी बीजेपी की ओर से खर्च किया गया है.
सेंटर फोर मीडिया स्टडीज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, 1998 के चुनावों में हुए खर्च से ये रक़म क़रीब छह-सात गुणा ज़्यादा है. 1998 चुनावों में क़रीब नौ हज़ार करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
एक अनुमान के मुताबिक़, एक वोट के लिए क़रीब 700 रुपए ख़र्च किए गए. एक सीट पर औसतन क़रीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए.

इमेज स्रोत, AFP
टेरीज़ा मे से मिलेंगे ट्रंप
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौर पर हैं.
ट्रंप ने अपने दौरे की शुरुआत ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ से मुलाक़ात के साथ की. राष्ट्रपति ट्रंप बकिंघम पैलेस पहुंचे जहां उनके लिए स्वागत समारोह रखा गया था.
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मलानिया ट्रंप भी ब्रिटेन के दौरे पर आई हैं. मंगलवार को ट्रंप ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे से मुलाक़ात करेंगे.
डोनल्ड ट्रंप के ब्रिटेन पहुंचने पर एक तरफ़ जहां बकिंघम पैलेस में उनका शाही स्वागत किया जा रहा था, वहीं ब्रिटेन के अलग-अलग शहरों में ट्रंप के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.
इन विरोध प्रदर्शनों में कई राजनेता और प्रमुख हस्तियां भी हिस्सा ले रहे हैं.
ब्रिटेन में एमनेस्टी इंटरनेशनल की निदेशक केट ऐलेन लंदन में अमरीकी दूतावास के बाहर आयोजित ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















