विश्व कप 2019: पाकिस्तान ने मेज़बान इंग्लैंड को 14 रन से हराया

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिकेट विश्वकप 2019 में सोमवार को खेले गए मुक़ाबले में पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया. 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 334 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमें इस विश्व कप में अपना-अपना दूसरा मुक़ाबला खेल रही थीं.

पाकिस्तान की टीम को उसके पहले मैच में वेस्टइंडीज़ के हाथों बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा था जबकि इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के पहले मैच में दक्षिण अफ़्रीका को मात दी थी.

349 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज़ 12 रन के कुल योग पर ही टीम का पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा. उसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने टीम के स्कोर को संभाला.

बेयरस्टो 32 रन बनाकर आउट हुए. उसके कुछ देर बाद इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन (9 रन) भी चलते बने. इसके बाद टीम का स्कोर जब 118 पर पहुंचा तो उसे बेन स्टोक्स के रूप में चौथा झटका लगा.

रूट और बटलर की जोड़ी

यहां तक कहानी पाकिस्तान के पक्ष में जाती हुई महसूस हो रही थी लेकिन इसके बाद जो रूट और जोस बटलर ने पारी की संभालना शुरू किया.

दोनों ने अपने-अपने अंदाज़ में शॉट लगाने शुरू किए और चुन-चुनकर गेंदबाजों को निशाना बनाया. एक तरफ जहां जो रूट टिककर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो वहीं बटलर ताबड़तोड़ शॉट लगाकर ज़रूरी रनरेट को पहुंच में बनाए हुए थे.

इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की. ऐसा लगने लगा कि ये दोनों ही बल्लेबाज़ अकेले यह मैच निकाल ले जाएंगे.

लेकिन पारी के 39वें ओवर में जो रूट 104 गेंदों में 107 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया.

उनके आउट होने के बाद बटलर और अधिक आक्रामक होकर बल्लेबाज़ी करने लगे और उन्होंने भी अपना शतक पूरा किया.

बटलर जब आउट हुए तो इंग्लैंड का स्कोर 288 रन था. बटलर ने महज़ 76 गेंदों में 103 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

जो रूट और जोस बटलर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जो रूट और जोस बटलर

दबाव में आया इंग्लैंड

रूट और बटलर के जाते ही पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को जैसे एक बार फिर जीत की राह दिखने लगी. अंतिम पांच ओवर में मैच बेहद रोमांचक बन गया. दो नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 58 रन और चाहिए थे.

मोइन अली और क्रिस वोक्स ने लक्ष्य की तरफ पहुंचने की भरपूर कोशिश की लेकिन बड़े शॉट लगाने के चक्कर में दोनों अंत तक अपनी पारी को नहीं ले जा सके. मोइन अली 19 रन और वोक्स 21 रन बनाकर आउट हुए.

पाकिस्तान के गेंदबाज़ अब तक अपनी पूरी लय में आ चुके थे. जोफ्रा आर्चर महज़ एक रन बनाकर चलते बने. वो इंग्लैंड के आउट होने वाले 9वें विकेट थे. पाकिस्तान अब जीत से महज़ एक विकेट दूर था जबकि इंग्लैंड को 8 गेंदों पर 27 रन बनाने थे.

आखिरकार इंग्लैंड निर्धारित लक्ष्य से 14 रन पीछे रह गया.

पाकिस्तान और इंग्लैंड

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी

पाकिस्तान की टीम सोमवार को पिछले मैच की बुरी यादों को भुलाते हुए एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरी. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उसकी अच्छी शुरुआत रही.

सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल-हक़ और फ़खर ज़मां ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. इमाम ने 44 तो फ़खर ने 36 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए तीन बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारियां खेली.

बाबर आज़म ने 63, मोहम्मद हफ़ीज़ ने महज़ 62 गेंदों पर 84 रन और कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने 44 गेंदों पर 55 रन बनाए.

पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद

हालांकि अंत के ओवरों में पाकिस्तान के कुछ विकेट तेज़ी से गिरे लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने निर्धारित 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाने में कामयाब रहा.

इंग्लैंड जैसी मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ जीत हासिल कर पाकिस्तान ने बाकी टीमों को यह संदेश दे दिया है कि कोई भी उन्हें हल्के में नहीं ले सकता.

पाकिस्तान ने विश्व कप से पहले इंग्लैंड में पांच मैचों की एकदिवसीय सिरीज़ खेली थी जिसमें इंग्लैंड ने उसे 4-0 से हराया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)