दिल्ली की मेट्रो और बसों में महिलाएं करेंगी मुफ़्त में सफ़र

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ़्त में सफ़र कराने की घोषणा की है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसे दो से तीन महीने के भीतर लागू कर दिया जाएगा. दिल्ली के सीएम ने कहा कि जो महिलाएं टिकट ख़रीद कर सफ़र करना चाहती हैं वो कर सकती हैं. इस पर आने वाले ख़र्च का वहन दिल्ली सरकार करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो को बता दिया गया है और इसकी वो तैयारी कर रही है. दिल्ली सरकार के मुताबिक़ इस साल इस पर 700 से 800 करोड़ रुपए ख़र्च आएंगे और इसका वहन भी ख़ुद दिल्ली सरकार ही करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो महिलाएं टिकट का खर्च वहन कर सकती हैं वो टिकट ख़रीद कर सफर करें ताकि सब्सिडी का लाभ ज़रूरतमंदों को मिल सके.
दिल्ली की सरकारी बसों में 40 लाख लोग आवाजाही करते हैं और इनमें से 30 फ़ीसदी महिलाएं होती हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस फ़ैसले से महिला सुरक्षा को भी प्रोत्साहन मिलेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)









