बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, ये आठ बने नए मंत्री

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है. रविवार को राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उनकी पार्टी जदयू के आठ नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

शपथ लेने वालों में श्याम रजक, अशोक चौधरी, नरेंद्र नारायण यादव, संजय झा, रामसेवक सिंह कुशवाहा, नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय और एकमात्र महिला चेहरा बीमा भारती शामिल हैं.

साल 2015 में राजद-कांग्रेस-जदयू गठबंधन की सरकार बनने के वक़्त श्याम रजक और नरेंद्र नारायण यादव को मंत्री नहीं बनाया गया था. उस वक़्त श्याम रजक ने अपनी नाराजगी भी पार्टी से जताई थी.

वहीं अशोक चौधरी महागठबंधन की सरकार में शिक्षा मंत्री थे और राज्य में एनडीए की दोबारा सरकार बनने के बाद वो कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर जदयू में शामिल हो गए थे.

अशोक चौधरी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे.

राज्य की कैबिनेट में कई मंत्रियों के पद खाली थे और यह भी बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

आठ नए मंत्री

  • बीमा भारती
  • अशोक चौधरी
  • श्याम रजक
  • नरेंद्र नारायण यादव
  • संजय झा
  • रामसेवक सिंह कुशवाहा
  • नीरज कुमार
  • लक्ष्मेश्वर राय
छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

भाजपा को नहीं किया गया शामिल

मंत्रीमंडल विस्तार में भाजपा को शामिल नहीं किया गया है, हालाँकि बिहार मंत्रिमंडल की अधिकतम संख्या 35 है और विस्तार के बाद भी एक सीट खाली है.

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि नीतीश कुमार ने भाजपा को खाली सीट की पेशकश की है और बीजेपी इसे भरने पर भविष्य में फ़ैसला लेगी.

बीमा भारती

इमेज स्रोत, Facebook/Bima Bharti

नीतीश कुमार ने यह विस्तार केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के ठीक बाद किया है. केंद्रीय कैबिनेट में जदयू शामिल नहीं हुई थी.

खबरों के मुताबिक भाजपा ने जदयू को एक मंत्री पद की पेशकश की थी, जिससे नीतीश कुमार नाराज़ बताए जा रहे थे.

बिहार के मुख्यमंत्री की मांग थी कि उन्हें सांकेतिक प्रतिनिधित्व नहीं बल्कि अनुपातिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद जब नीतीश कुमार पटना पहुंचे तो उन्होंने कहा कि वो भविष्य में भी केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होंगे.

लालू नीतीश

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI

2017 में महागठबंधन से अलग हुए थे नीतीश कुमार

बिहार में 2015 में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें जदयू-कांग्रेस-राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था और सरकार बनाई थी.

इसके बाद जुलाई 2017 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन का दामन छोड़ भाजपा का हाथ थाम लिया था.

भाजपा की मदद से वो एक बार फिर सरकार बनाने में सफल रहे. दोबारा सरकार गठित होने के बाद यह उनका पहला मंत्रिमंडल विस्तार है.

बिहार की एनडीए सरकार में जदयू, भाजपा के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी शामिल है. अभी बीजेपी-एलजीपी कोटे से एक सीट खाली है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा मंत्रिमंडल में कुल 35 सदस्य हो सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)