ओम प्रकाश राजभर योगी मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से ओम प्रकाश राजभर को राज्यपाल ने बर्ख़ास्त कर दिया है.

लोकसभा चुनाव नतीजों के आने से पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की राज्यपाल से सिफ़ारिश की थी.

राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण-दिव्यांग जन कल्याण मंत्री हैं. पिछले काफ़ी समय से राजभर ना सिर्फ़ बीजेपी बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ खुल कर बोलते रहे हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले ही ओम प्रकाश राजभर ने मंत्रालय से इस्तीफ़ा दिया था लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया था.

राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और उसके चार विधायक भी चुने गए थे लेकिन सरकार बनने के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर सरकार से दो-दो हाथ करते नज़र आते हैं.

राजभर योगी सरकार के एक साल पूरा होने पर जश्न में शामिल नहीं हुए थे.

राजभर का ये भी कहना था कि उनकी और उनकी पार्टी की अनदेखी के चलते ही बीजेपी गोरखपुर में लोकसभा उपचुनाव हारी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)