मायावती ने मोदी पर जसोदाबेन के सहारे बोला हमला

इमेज स्रोत, Getty Images
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी पत्नी को लेकर निशाना साधा है.
मायावती ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से पत्नी को छोड़ दिया.
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "ये दूसरों की बहन-बेटियों की इज़्ज़त करना क्या जानें, जब ये अपने राजनीतिक स्वार्थ में ख़ुद की बेकसूर पत्नी तक को भी छोड़ चुके हैं."
बीएसपी सुप्रीमो ने पूरे देश की महिलाओं से अपील की कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट ना करें.

इमेज स्रोत, ANI
अलवर गैंगरेप को लेकर भी हमला
शनिवार को प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अलवर में एक दलित महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की निंदा की थी और कहा था कि ''राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है और उसने अलवर में एक दलित महिला के साथ गैंग रेप के वाक़ये को चुनाव तक दबाकर रखने की कोशिश की.''
इसे लेकर मोदी ने कहा था कि मायावती को कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस लेना चाहिए.
मायावती ने इस मामले को लेकर नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और कहा, "इनको किसी भी पार्टी और नेता को अलवर में दलित महिला उत्पीड़न की अति शर्मनाक और अति घृणित घटना को लेकर कोई भी सलाह देने का नैतिक अधिकार नहीं रहा है."
मायावती की इन टिप्पणियों पर बीजेपी की ओर से भी जल्द ही जवाब आ गया.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीटर पर लिखा, "बहन मायावती - ये प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं. उनकी शासन-प्रणाली, नैतिकता और भाषण हमेशा निचले स्तर पर रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज उनका निजी हमला बताता है कि वो सार्वजनिक जीवन के लिए अयोग्य हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले फरवरी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी का ज़िक्र करते हुए तीखा हमला बोला था.
नायडू ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था, ''आप अपनी पत्नी से अलग रहते हैं. क्या परिवार के मूल्यों के प्रति आपके मन में कोई आदर भी है?'' नायडू ने कहा था कि प्रधानमंत्री का न तो परिवार है और न ही कोई बेटा.
नायडू ने कहा था, ''जब आपने मेरे बेटे का हवाला दिया तो मैं आपकी पत्नी का ज़िक्र कर रहा हूं. क्या लोगों को पता है कि नरेंद्र मोदी की पत्नी भी हैं. उनका नाम जसोदाबेन है.'' नायडू ने ये बातें विजयवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही थीं.
नायडू ने ये प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी पर कहा था जिसमें उन्होंने चंद्रबाबू नायडू को 'लोकेश के पिता' कहकर संबोधित किया था.
नायडू ने कहा था कि पीएम ने निजी हमले किए तो उसका जवाब भी उसी रूप में मिलेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














