You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पीएम मोदी बोले, यूपीए काल में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के रिकॉर्ड नहीं मिलेः प्रेस रिव्यू
देश में चल रहे आम चुनावों में राष्ट्रवाद और सेना का मुद्दा लगातार उछाला जा रहा है. भाजपा बोलती आई है कि उन्होंने सेना को खुली छूट दी जिसके नतीजे यह रहे कि सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की.
इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा कि उनके कार्यकाल में भी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, लेकिन तब सरकार ने इसका बखान नहीं किया था. अब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि उन्हें यूपीए काल में हुई किसी भी सर्जिकल स्ट्राइक का कोई डेटा नहीं मिला है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि उस समय के सेना प्रमुखों ने बताया है कि उनके पास उस दौरान हुई किसी भी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी नहीं है. मोदी ने सवाल उठाए हैं कि यह किस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक थी, इसके आदेश किसने दिए और वो आदेश कहां हैं.
केजरीवाल का राहुल की पीएम उम्मीदवारी को समर्थन
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी का समर्थन करने की बात कही है.
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित इस समाचार के अनुसार केजरीवाल ने कहा है कि अगर कांग्रेस दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे का समर्थन करेगी तो वे राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए तैयार हैं.
अख़बार के अनुसार केजरीवाल ने यह बात एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है. उन्होंने कहा, ''भाजपा को छोड़कर जो कोई भी पार्टी सरकार बनाएगी उसे आप का समर्थन तभी मिलेगा जब वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए तैयार होगी.''
ख़ासतौर पर राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के विषय में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ''अगर राहुल गांधी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आएगा तो वो उन्हें तभी समर्थन देंगे जब राहुल आम आदमी पार्टी के दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के मुद्दे में साथ आएंगे.''
केजरीवाल ने इसी शर्त के साथ ममता बनर्जी को भी पीएम पद के लिए समर्थन देने की बात कही.
'बालाकोट हमले में 170 चरमपंथी मारे गए'
इटली की एक पत्रकार ने दावा किया है कि 26 फ़रवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के 130-170 चरमपंथी मारे गए थे.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित इस ख़बर में बताया है कि इटली की एक पत्रकार फ़्रेंसेसा मरीनो ने बताया है कि लाख कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना नुक़सान की सच्चाई को झुठला नहीं पाई.
मरीनो का यह लेख एक वेबसाइट स्ट्रिंगर एशिया में प्रकाशित हुआ है. लेख में मरीनो ने कहा कि हमले में घायल हुए 45 चरमपंथियों का इलाज अब भी किया जा रहा है.
चुनाव नतीजों में हो सकती है देरी
लोकसभा चुनाव के 23 मई को घोषित होने वाले नतीजों में देरी हो सकती है. जनसत्ता में प्रकाशित समाचार के अनुसार चुनाव आयोग के मुताबिक़ ईवीएम मशीनों के वोटों से वीवीपैट पर्चियों का मिलान किए जाने की वजह से नतीजे आने में देरी हो सकती है.
खबर के अनुसार अंतिम नतीजों के लिए चार से पांच घंटों का अतिरिक्त वक़्त लग सकता है.
चुनाव अधिकारी सुदीप जैन ने मीडिया को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ईवीएम मशीनों से वीवीपैट पर्चियों का औचक मिलान का काम हर विधानसभा क्षेत्र में केवल पांच मतदान केंद्रों पर ही होगा.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)