रमज़ान में मतदान का टाइम बदलने से चुनाव आयोग का इनकार- आज की पांच बड़ी ख़बरें

चुनाव

इमेज स्रोत, EPA

चुनाव आयोग ने रमज़ान के दिनों में मतदान के लिए समय में किसी बदलाव से इनकार कर दिया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में वकील मोहम्मद निज़ामुद्दीन पाशा और असद हयात ने रमज़ान में पड़ने वाले तीन चरण के मतदान के समय में बदलाव के लिए याचिका दायर की थी.

इस याचिका में कहा गया था कि भीषण गर्मी और रमज़ान के उपवास को देखते हुए मतदान सुबह सात बजे के बजाए सुबह साढ़े चार या पांच बजे से कराना चाहिए ताकि लोगों को कम मुश्किलें आएं.

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने पिछले गुरुवार को चुनाव आयोग से इस मामले पर फैसला लेने का कहा था. लेकिन चुनाव आयोग ने बाक़ी के तीन चरणों में मतदान के समय सीमा में किसी बदलाव से इनकार किया है.

चुनाव आयोग के मुताबिक़ कोशिश की गई है कि चुनाव शुक्रवार को नहीं पड़े लेकिन समय सीमा में बदलाव करना संभव नहीं है.

भारत में रमज़ान मंगलवार से शुरू हो रहे हैं.

लोकसभा चुनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

मोदी सरकार का पांच साल में ख़राब प्रदर्शन- मनमोहन सिंह

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के पांच साल के कामकाज की आलोचना की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में मनमोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर मोदी सरकार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है क्योंकि पांच सालों में आतंकवाद की घटनाएं काफ़ी बढ़ी हैं.

उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल को युवाओं, किसानों, व्यापारियों और हर संवैधानिक संस्था के लिए दर्दनाक और विनाशकारी बताया.

लोकसभा चुनाव

इमेज स्रोत, PTI/GETTY

मोदी का मायावती-अखिलेश-राहुल पर निशाना

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही लोकसभा में चुनाव प्रचार करने के दौरान मायावती और अखिलेश यादव के गठबंधन को महामिलावटी बताया है. उन्होंने कहा कि मौक़ापरस्त लोगों ने अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए महामिलावटी गठबंधन बनाया है.

मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के पूर्व बिजनेस पार्टनर का ज़िक्र करते हुए कहा कि दोनों को केवल दलाली और लाइजनिंग का अनुभव रहा है.

लोकसभा चुनाव

इमेज स्रोत, EPA

पांचवे चरण के चुनाव आज

लोकसभा का चुनाव अपने पांचवे चरण पर पहुंच चुका है. 6 मई को देश के सात राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होने हैं.

उत्तर प्रदेश में 14 सीटों, राजस्थान में 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में सात-सात सीटों पर चुनाव होंगे, बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों के लिए चुनाव होना है. जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में चुनाव होना है.

इन सीटों पर 674 उम्मीदवार खड़े हुए हैं. जिसका फैसला 23 मई को सामने आयेगा.

सर्गेई लावरोव

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

अंतरराष्ट्रीय क़ानून के दायरे में रहे अमरीका- सर्गेई लावरोव

वेनेज़ुएला में विपक्ष के नेता ख़्वान ग्वाइदो ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो देश में व्याप्त सियासी गतिरोध को ख़त्म करने के लिए सभी उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. इसके लिए ग्वाइदो ने अमरीका से सैन्य मदद लेने की संभावना को भी ख़ारिज नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस समय वेनेज़ुएला में सिर्फ़ रूस और क्यूबा का दख़ल है और दोनों मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो कीसहायता कर रहे हैं.

वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमरीका को वेनेज़ुएला में सत्ता परिवर्तन कराने के लिए 'ग़ैर ज़िम्मेदाराना योजनाएं' छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क़ानून के दायरे में रहने को कहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)