नेस वाडिया: ड्रग्स रखने के आरोप में जापान में हुए थे गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के शीर्ष कारोबारियों में शामिल नेस वाडिया को मार्च महीने में जापान में मारिजुआना रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के होकिडो रेडियो स्टेशन पर नेस वाडिया को हिरासत में लिए जाने संबंधी रिपोर्ट प्रसारित हुई, जिसके मुताबिक उन्हें 25 ग्राम मारिजुआना स्मगल करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.
नेस वाडिया के पास जितना मारिजुआना बरामद हुआ है, उसकी कीमत डेढ़ लाख जापानी येन बताई जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक 47 साल के नेस वाडिया ने आधिकारियों के सामने दावा किया कि उनके पास अपने इस्तेमाल के लिए मारिजुआना था.
वाडिया समूह के प्रवक्ता के मुताबिक, "नेस वाडिया भारत में है, फैसला स्पष्ट है. यह निलंबित सज़ा जैसा है. इसलिए नेस वाडिया अपनी दूसरी सभी जिम्मेदारियां निभा सकते हैं."
हालांकि बीबीसी ने स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है कि वाडिया फ़िलहाल जापान में हैं या भारत में.
जापान की पुलिस के मुताबिक वाडिया को न्यू चितोसे एयरपोर्ट से तीन मार्च को गिरफ़्तार किया गया.
उन पर 25 ग्राम मारिजुआना तस्करी करने का आरोप था. ये मारिजुआना उन्हें जेब में रखा हुआ था, तब उन्हें ड्रग्स की जांच करने में दक्ष कुत्ते ने उन्हें पकड़ा.
एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नेस वाडिया और प्रीति जिंटा का अफ़ेयर काफ़ी सुर्खियों में रहा था, हालांकि दोनों के बीच दस साल पहले यानी 2019 में ब्रेकअप हो गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












