You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ममता ने कहा, 'मोदी को मिट्टी-कंकड़ के लड्डू भेजेंगे, टूट जाएंगे दांत': पांच बड़ी ख़बरें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मिट्टी के बने और कंकड़ भरे लड्डू भेजेंगी', जिसे खा कर उनके दांत टूट जाएंगे.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "ममता दीदी उन्हें साल में एक बार कुर्ता और मिठाइयां भेजती हैं."
रानीगंज की एक रैली में ममता ने कहा, "नरेंद्र मोदी वोट मांगने बंगाल आ रहे हैं, लेकिन लोग उन्हें कंकड़ भरे और मिट्टी से बने लड्डू देंगे, जिसे चखने के बाद उनके दांत टूट जाएंगे."
इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो शिष्टाचार के नाते मोदी को ये सब भेजती थीं, लेकिन उन्होंने इसे सार्वजनिक करके एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया.
चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला प्रियंका का
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव न लड़ने का फ़ैसला ख़ुद लिया है.
पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि प्रियंका वाराणसी से प्रधानमंत्री को चुनौती दे सकती हैं लेकिन गुरुवार को पार्टी ने अपने स्थानीय नेता अजय राय को वहां से टिकट दे दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सैम पित्रोदा ने कहा, "पार्टी अध्यक्ष ने यह फ़ैसला उन्हीं पर छोड़ दिया था."
पित्रोदा के मुताबिक, प्रियंका ने तय किया कि उनके पास कई ज़िम्मेदारियां हैं इसलिए एक सीट पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उन्हें अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए.
सैम पित्रोदा ने कहा, "तो यह फ़ैसला उनका ही था."
प्रियंका गांधी को जनवरी में कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था.
समिति के समक्ष पेश हुईं आरोप लगाने वाली महिला
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला शुक्रवार को जांच समिति के सामने पेश हुईं.
मीडिया में चल रह जानकारी के मुताबिक शीर्ष अदालत के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन जजों की जांच समिति ने पहली बैठक की.
समिति के समक्ष शिकायतकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल पेश हुए.
महिला ने एक हलफनामे के जरिए चीफ जस्टिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट के 22 जजों को भेजा था, जिसके आधार पर न्यूज़ वेबसाइटों ने कथित यौन उत्पीड़न की ख़बर प्रकाशित की थी.
- यह भी पढ़ें | धोनी को हुआ बुख़ार, चेन्नई गई हार
चौथा चरण:आज थमेगा प्रचार
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम थम जाएगा.
इन सभी सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. चौथे चरण में 12 करोड़ 79 लाख वोटर 945 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे.
सभी नौ राज्यों में एक लाख 40 हज़ार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
व्यापार संधि को रद्द करेगा अमरीका
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो संयुक्त राष्ट्र हथियार व्यापार संधि को रद्द कर रहे हैं.
2013 में अमल में आया ये समझौता दुनियाभर में परंपरागत हथियारों के व्यापार को नियंत्रित करता है. साल 2009 में बराक ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमरीका ने इस संधि को मंज़ूर किया था, हालाँकि अमरीकी संसद से इसे कभी मंज़ूरी नहीं मिल सकी.
ट्रंप ने कहा, "ये संधि एक तरह का ख़तरा है.... आपके अधिकार, संवैधानिक हक और अंतरराष्ट्रीय नियम, प्रतिबंध और शर्तें.. आप अच्छी तरह से जानते हैं कि यहाँ क्या चल रहा है. मेरे शासन में हम अमरीकी संप्रभुता को किसी को नहीं सौंपेंगे. हम किसी भी विदेशी नौकरशाह को आपकी स्वाधीनता में दखल नहीं देने देंगे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)