ममता ने कहा, 'मोदी को मिट्टी-कंकड़ के लड्डू भेजेंगे, टूट जाएंगे दांत': पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मिट्टी के बने और कंकड़ भरे लड्डू भेजेंगी', जिसे खा कर उनके दांत टूट जाएंगे.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "ममता दीदी उन्हें साल में एक बार कुर्ता और मिठाइयां भेजती हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
रानीगंज की एक रैली में ममता ने कहा, "नरेंद्र मोदी वोट मांगने बंगाल आ रहे हैं, लेकिन लोग उन्हें कंकड़ भरे और मिट्टी से बने लड्डू देंगे, जिसे चखने के बाद उनके दांत टूट जाएंगे."
इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो शिष्टाचार के नाते मोदी को ये सब भेजती थीं, लेकिन उन्होंने इसे सार्वजनिक करके एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला प्रियंका का
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव न लड़ने का फ़ैसला ख़ुद लिया है.
पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि प्रियंका वाराणसी से प्रधानमंत्री को चुनौती दे सकती हैं लेकिन गुरुवार को पार्टी ने अपने स्थानीय नेता अजय राय को वहां से टिकट दे दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सैम पित्रोदा ने कहा, "पार्टी अध्यक्ष ने यह फ़ैसला उन्हीं पर छोड़ दिया था."
पित्रोदा के मुताबिक, प्रियंका ने तय किया कि उनके पास कई ज़िम्मेदारियां हैं इसलिए एक सीट पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उन्हें अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए.
सैम पित्रोदा ने कहा, "तो यह फ़ैसला उनका ही था."
प्रियंका गांधी को जनवरी में कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
समिति के समक्ष पेश हुईं आरोप लगाने वाली महिला
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला शुक्रवार को जांच समिति के सामने पेश हुईं.
मीडिया में चल रह जानकारी के मुताबिक शीर्ष अदालत के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन जजों की जांच समिति ने पहली बैठक की.
समिति के समक्ष शिकायतकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल पेश हुए.
महिला ने एक हलफनामे के जरिए चीफ जस्टिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट के 22 जजों को भेजा था, जिसके आधार पर न्यूज़ वेबसाइटों ने कथित यौन उत्पीड़न की ख़बर प्रकाशित की थी.
- यह भी पढ़ें | धोनी को हुआ बुख़ार, चेन्नई गई हार

इमेज स्रोत, Getty Images
चौथा चरण:आज थमेगा प्रचार
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम थम जाएगा.
इन सभी सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. चौथे चरण में 12 करोड़ 79 लाख वोटर 945 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे.
सभी नौ राज्यों में एक लाख 40 हज़ार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
व्यापार संधि को रद्द करेगा अमरीका
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो संयुक्त राष्ट्र हथियार व्यापार संधि को रद्द कर रहे हैं.
2013 में अमल में आया ये समझौता दुनियाभर में परंपरागत हथियारों के व्यापार को नियंत्रित करता है. साल 2009 में बराक ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमरीका ने इस संधि को मंज़ूर किया था, हालाँकि अमरीकी संसद से इसे कभी मंज़ूरी नहीं मिल सकी.
ट्रंप ने कहा, "ये संधि एक तरह का ख़तरा है.... आपके अधिकार, संवैधानिक हक और अंतरराष्ट्रीय नियम, प्रतिबंध और शर्तें.. आप अच्छी तरह से जानते हैं कि यहाँ क्या चल रहा है. मेरे शासन में हम अमरीकी संप्रभुता को किसी को नहीं सौंपेंगे. हम किसी भी विदेशी नौकरशाह को आपकी स्वाधीनता में दखल नहीं देने देंगे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














