You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारतीय वायुसेना ने कहा, उच्च तकनीकी क्षमता होती तो पाकिस्तान को होता भारी नुकसान: प्रेस रिव्यू
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने कहा है कि उनके पास उच्च तकनीकी क्षमता होती तो वह 27 फ़रवरी को हवाई हमले की पाकिस्तान की नाकाम कोशिश के दौरान उसे भारी नुकसान पहुंचा सकती थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वायुसेना की एक रिपोर्ट में 26 फ़रवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर एयर स्ट्राइक और अगले दिन पड़ोसी मुल्क के जवाबी एक्शन के तमाम पहलुओं का विश्लेषण किया गया है.
भारत ने पुलवामा हमले की प्रतिक्रिया में बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी.
आधिकारिक स्रोतों ने रिपोर्ट का विवरण साझा करते हुए कहा कि वायुसेना ने कहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना 1999 में कारगिल युद्ध के बाद से ही लगातार अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही है और भारत के लिए ज़रूरी है कि वह हवाई युद्ध के लिए अपनी तकनीकी क्षमता को मजबूत करे.
एक अधिकारी ने कहा कि अभी एफ-16 जेट विमानों के अपने बेड़े को लेकर पाकिस्तान को बढ़त हासिल है. उन विमानों में एएमआरएएएम मिसाइलें लगी हैं.
सूत्रों ने कहा कि हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (बीवीआरएएएम) और एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली से लैस रफ़ाल विमानों के शामिल होने से भारत को पाकिस्तानी वायु सेना पर महत्वपूर्ण बढ़त मिल जाएगी.
मोदी का हेलीकॉप्टर जांचने पर कार्रवाई
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक चुनाव आयोग ने ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन पर अगले आदेश तक चुनावी ड्यूटी करने पर रोक लगा दी है.
इसके अलावा आयोग ने मोहसिन के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी सिफ़ारिश की है.
मोहसिन 1996 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें पर्यवेक्षक के तौर पर ओडिशा में तैनात किया गया था.
एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों से पेश आने के नियमों का 'उल्लंघन' करते हुए ओडिशा के संबलपुर में प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की जांच करने को लेकर उन्हें 17 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया था.
डीज़ल कार नहीं बेचेगी मारुति
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह एक अप्रैल 2020 से भारत में डीजल कारें नहीं बेचेगी.
कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि कंपनी एक अप्रैल 2020 से डीजल कारें नहीं बेचेगी.
वर्तमान में कंपनी डीज़ल वाहनों के कई मॉडल बेचती है. कंपनी की घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों में डीज़ल वाहनों की हिस्सेदारी करीब 23 फ़ीसदी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)