You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमित शाह की संपत्ति सात साल में तिगुनी हुई - पाँच बड़ी खबरें
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन भरा. नामांकन में दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले सात सालों में उनकी संपत्ति में तीन गुना इज़ाफ़ा हुआ है.
अपने हलफ़नामे में अमित शाह ने बताया कि उनकी और उनकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति 38.81 करोड़ है जो साल 2012 में 11.79 करोड़ थी.
इसमें 23.45 करोड़ की संपत्ति उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिली है.
अमित शाह और उनकी पत्नी के बचत खाते में 27.80 लाख रुपये हैं, इसके अलावा दंपत्ति के पास कुल मिलाकर 9.80 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉज़िट है.
दंपत्ति के नामांकन में इनकम टैक्स रिटर्न का जो ब्योरा दिया गया है उसके मुताबिक इनकी सालाना आय 2.84 करोड़ रुपये है.
'370 हटाने पर राज्य का भारत से रिश्ता होगा खत्म'
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि अगर संविधान से अनुच्छेद 370 ख़त्म किया गया तो राज्य का भारत से संबंध भी खत्म हो जाएगा.
अरुण जेटली के हालिया बयान पर जवाब देते हुए मुफ़्ती ने कहा, ''जेटली को ये समझना चाहिए, उन्हें ये बात इतनी आसानी से नहीं कहनी चाहिए. अगर आप अनुच्छेद 370 ख़त्म करेंगे तो भारत से जम्मू-कश्मीर का रिश्ता भी ख़त्म हो जाएगा. ''
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि अनुच्छेद 35A जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास की राह में रोड़ा है. गुरुवार को लिखे अपने ब्लॉग में जेटली ने कहा था कि अनुच्छेद 35A 1954 में लागू किया गया था. यह राज्य के स्थायी निवासियों और शेष भारत के लोगों के बीच भेदभाव करता है.
निषाद पार्टी ने छोड़ा गठबंधन, सपा ने उतारा गोरखपुर से उम्मीदवार
यूपी में सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन को झटका देते हुए निषाद पार्टी ने खुद को इस गठबंधन से अलग कर लिया. पूर्वांचल में अच्छी पकड़ रखने वाली निषाद पार्टी के गठबंधन छोड़ते ही सपा ने गोरखपुर सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा दिया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर से राम भुअल को चुनावी मैदान में उतारा है.
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''हमने गठबंधन से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. सपा प्रमुख ने हमें गठबंधन में अपनी पार्टी के लिए सीटों की घोषणा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमारा नाम नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, जिससे हमारे कार्यकर्ता और समर्थक नाराज़ हैं. ''
साल 2018 में गोरखपुर सीट पर हुए उपचुनाव में संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद ने सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.
बिहारः 12वीं के नतीजे जल्दी घोषित, 80 फ़ीसदी छात्र हुए पास
हमेशा देर से 12वीं की परीक्षा के नतीजे निकालने और साथ ही टॉपर्स की गड़बड़ी के लिए बदनाम बिहार में इस बार बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे 30 मार्च को ही घोषित कर दिए गए हैं.
12वीं की साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की इन परीक्षाओं में क़रीब 79.76 फ़ीसदी छात्र सफल हुए हैं. इस बार 13.15 लाख से ज़्यादा छात्रों ने ये परीक्षाएं दी थीं.
साइंस में नालंदा की रोहिणी प्रकाश और अरवल के पवन कुमार 94.6 फ़ीसदी (473 अंक) ला कर टॉपर बने हैं.
वहीं आर्ट्स में बेतिया की रोहिणी रानी और गया के मनीष कुमार ने 92.6 फ़ीसदी (463) अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
उधर कॉमर्स में पूरे राज्य में सर्वाधिक 94.4 फ़ीसदी (472 अंकों) के साथ शेखपुरा के छात्र सत्यम कुमार ने टॉप किया है.
इस वर्ष ये परीक्षाएं 16 फरवरी को समाप्त हुई थीं. इस वर्ष सफल छात्रों की संख्या में भी बहुत इज़ाफा हुआ है. बीते वर्ष केवल 53 फ़ीसदी छात्र ही इन परीक्षाओं में सफल हो सके थे.
अफ़ग़ानिस्तान में बाढ़ से 32 लोगों की मौत
पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में आई बाढ़ के चलते कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि तेज़ बारिश के चलते सैकड़ों मकान ढह गए हैं.
बाढ़ के पानी में कई अस्थाई आश्रय आवास भी बह गए हैं. कुल मिलाकर सात प्रांत बाढ़ से प्रभावित हुए हैं जिसमें फरयाब, बगधिस और हेरत प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुए. शिर अहमद नामक एक शख्स हेरात इलाके में रहते हैं.
उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में बताया, ''मेरा घर और खेत सब कुछ बाढ़ में बह गया. अगर आप वहां जाकर बाढ़ से हुआ नुकसान देखेंगे तो आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)