प्रमोद सावंत बने गोवा के नए मुख्यमंत्री, संभालेंगे मनोहर पर्रिकर की विरासत

प्रमोद सावंत

इमेज स्रोत, @DrPramodSawant2/Twitter

इमेज कैप्शन, प्रमोद सावंत होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के देहांत के बाद विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत ने मंगलवार रात पौने दो बजे के क़रीब राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

सावंत के अलावा 11 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इनमें महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुधिन धवलिकर और गोवा फ़ॉरवर्ड पार्टी (जीएफ़पी) के अध्यक्ष एवं विधायक विजय सरदेसाई ख़ास हैं. बाकी शपथ लेने वाले वे पुराने ही विधायक हैं जो पर्रिकर सरकार में मंत्री थे.

ऐसा माना जा रहा है कि सुधिन धवलिकर और विजय सरदेसाई को उप-मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी दी जाएगी.

सोमवार को दिन में मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार के बाद गोवा में राजनीतिक सरगर्मियां खासी तेज़ हो गई थीं. रविवार शाम को ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा पहुंच गए थे. मंगलवार को देर रात वह पार्टी और सहयोगी पार्टियों के विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राजभवन पहुंचे.

प्रमोद सावंत

इमेज स्रोत, @DrPramodSawant2/Twitter

एमजीपी और जीएफ़पी ने दिया समर्थन

पर्रिकर की मृत्यु के बाद सदन में बीजेपी के संख्याबल को लेकर संशय बरकरार था क्योंकि ऐसा सोचा जा रहा था कि उसकी सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा फ़ॉरवर्ड पार्टी (जीएफ़पी) उससे दूर जा सकती हैं.

40 सीट वाली गोवा विधानसभा में इस समय कुल 36 विधायक हैं. कांग्रेस के सदन में 14 और बीजेपी के 12 विधायक हैं. वहीं, एमजीपी और जीएफ़पी के तीन-तीन विधायक हैं जिनका समर्थन बीजेपी को प्राप्त है. साथ ही तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी बीजेपी को है.

सदन में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है और इसी कारण उसने भी सदन में अपने पास संख्याबल होने का दावा किया था. इसी दावे के आधार पर कांग्रेस ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को चिट्ठी लिखकर बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को भंग करने की मांग की थी.

इस चिट्ठी में राज्यपाल से कहा गया था कि राज्य की इकलौती सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण कांग्रेस को सरकार बनाने का न्यौता दिया जाए.

मनोहर पर्रिकर के साथ प्रमोद सावंत

इमेज स्रोत, @DrPramodSawant2/Twitter

इमेज कैप्शन, मनोहर पर्रिकर के साथ प्रमोद सावंत

'पर्रिकर जी की वजह से यहां हूं'

शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले प्रमोद सावंत ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें पार्टी ने यह ज़िम्मेदारी दी है और इस बड़ी ज़िम्मेदारी को वह पूरी मेहनत से निभाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर भी उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि वह आज जहां पर हैं, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की वजह से हैं.

उन्होंने कहा, "मैं यहां पर्रिकर जी के लिए ही हूं. वह ही मुझे राजनीति में लाए, उन्हीं के लिए मैं स्पीकर बना. उन्हीं के लिए अब सीएम बन रहा हूं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)