कॉकपिट में लौटने के लिए बेक़रार हैं अभिनंदन - पांच बड़ी खबरें

इमेज स्रोत, Reuters
भारत और पाकिस्तान में हालिया तनाव के अहम चेहरा बने विंग कमांडर अभिनंदन ने वायुसेना के अधिकारियों से कहा है कि वो जल्द ही कॉकपिट में लौटना चाहते हैं.
अभिनंदन भारतीय एयरफ़ोर्स के पायलट हैं. पिछले दो दिनों से अभिनंदन का आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अभिनंदन ने वायुसेना के कमांडरों और डॉक्टरों से कहा कि वो फिर से फ़ाइटर प्लेन उड़ाना चाहते हैं.
पिछले हफ़्ते अभिनंदन एक एरियल कॉम्बेट के दौरान पाकिस्तान के एफ़-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले पहले पालयट के तौर पर सामने आए थे. अभिनंदन के मिग-21 बाइसन को पाकिस्तान ने मार गिराया था और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था.
भारत में उनकी वापसी के बाद हीरो की तरह स्वागत किया गया था. पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान में उत्पीड़न झेलने के बावजूद अभिनंदन की हिम्मत में कोई कमी नहीं आई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'सेना का मनोबल तोड़ रहा विपक्ष'
आम चुनाव का प्रचार तेज़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि विपक्ष बालाकोट में एयरस्ट्राइक पर संदेह जताकर और इसके सबूत मांगकर देश की सेना का मनोबल कमज़ोर कर रहा है.
पटना में एनडीए की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी "मोदी को ख़त्म" करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि वो "आतंकवाद और ग़रीबी" को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की बिहार के मुख्यमंत्री और गठबंधन सहयोगी नीतीश कुमार के साथ ये पहली राजनीतिक रैली थी. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि हमारे शासन में इस्लामिक देशों में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.
उन्होंने कहा, "हाल ही में इस्लामिक देशों के सम्मेलन में भारत को सम्मान के साथ बुलाया गया. हमारी बातें सुनी गईं."

इमेज स्रोत, @SUSHMASWARAJ
भारत पर कश्मीर में "बरबर्ता" करने का आरोप
ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संबोधन के एक दिन बाद ओआईसी ने कश्मीर पर दो प्रस्ताव पास किए.
इन प्रस्तावों में "भारतीय चरमपंथ" शब्द का ज़िक्र भी किया गया था. इनमें से एक प्रस्ताव कश्मीर के मसले पर था और दूसरा भारत-पाकिस्तान की "शांति प्रक्रिया" से जुड़ा था.
पहले प्रस्ताव में कश्मीर को दोनों देशों का मुख्य विवाद बताया गया है और भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकार के उल्लंघन पर चिंता जताई गई है.
इस प्रस्ताव में राज्य के "भारतीय चरमपंथ" की भी बात की गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
सचिन, गांगुली और द्रविड़ के क्लब आए धोनी
महेंद्र सिंह धोनी 2019 में फिर से अपनी धुन में आ गए हैं. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में भारत को जीत मिली और इसमें धोनी की अहम भूमिका रही. इस मैच में धोनी ने अर्धशतक मारा और इसके साथ ही वो लिस्ट ए क्रिकेट में सचिन, गांगुली और राहुल द्रविड़ के बाद 13 हज़ार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए.
धोनी ने लिस्ट ए के 412 मैच में कुल 13,054 रन बनाए हैं और उनका औसत 50.79 का है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के महान क्रिकेटर ग्राहम गूच 22,211 रन के साथ टॉप पर हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन में ट्रांसजेंडर्स के लिए पहली जेल
ब्रिटेन में ट्रांसजेंडर्स कैदियों को समर्पित पहली जेल अगले सप्ताह से खुल जाएगी. ब्रिटेन के न्याय मंत्रालय ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. यह जेल दक्षिणी लंदन के उस हिस्से में है, जहां महिला जेल है.
फ़िलहाल तो इस जेल में तीन अपराधियों को रखा जाएगा. इन तीनों अपराधियों का जन्म लड़के के तौर पर हुआ था लेकिन बाद में उन्होंने अपना सेक्स चेंज करवा लिया. इन ट्रांसजेंडर्स कैदियों को महिला कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















