You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान में रिहाई से पहले अभिनंदन का जोरदार डांस?: फ़ैक्ट चेक
- Author, प्रशांत चाहल
- पदनाम, फ़ैक्ट चेक टीम, दिल्ली
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान में डांस करने का वीडियो बता रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान, दोनों जगह सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन ने रिहा होने से पहले पाकिस्तान के फ़ौजी अफ़सरों और वायु सेना के अधिकारियों के साथ जमकर डांस किया.
#WelcomeHomeAbhinandan और #PeaceGesture के साथ ये वीडियो तेलुगु समेत कई भारतीय भाषाओं में यू-ट्यूब और फ़ेसबुक पर वायरल हो गया है.
बीते कुछ घंटों में ही 45 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हज़ारों बार शेयर किया जा चुका है और लाखों बार देखा जा चुका है.
लेकिन फ़ैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में इस दावे को ग़लत पाया है.
सोशल मीडिया पर जो धुंधला वीडियो वायरल हो रहा है, गूगल रिवर्स सर्च में हमें उसी वीडियो का एक बड़ा वर्ज़न मिला.
यू-ट्यूब पर 23 फ़रवरी 2019 को अपलोड किए गए इस सवा 4 मिनट लंबे वीडियो में पाकिस्तानी फ़ौजियों को आप डांस करते हुए देख सकते हैं.
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी वायु सेना के अफ़सर किसी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए पाकिस्तानी लोक गीत 'चिट्टा चोला' पर डांस कर रहे थे.
एक संभावना ये भी हो सकती है कि ये वीडियो थोड़ा और पुराना हो, लेकिन इसे यू-ट्यूब पर 23 फ़रवरी को पोस्ट किया गया था, जबकि पाकिस्तान में मिग-21 विमान गिरने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन की गिरफ़्तारी बुधवार, 27 फ़रवरी को हुई थी.
वायरल वीडियो की फ़्रेम बाई फ़्रेम जाँच करने से ये साफ़ हो जाता है कि वीडियो में जो जवान अभिनंदन की वर्दी से मिलती-जुलती हरी ड्रेस में नांच रहा है, उसके कंधे पर पाकिस्तानी लेबल लगा हुआ है.
लेकिन शुक्रवार को उनकी रिहाई के मौक़े पर ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक बटोरने के लिए कई लोग इस पुराने वीडियो को 'अभिनंदन के डांस' का बताकर शेयर कर रहे हैं.
(ऐसी ख़बरें, वीडियो, तस्वीरें या दावे आपके पास भी आते हैं, जिनपर आपको शक़ है तो उनकी सत्यता जाँचने के लिए आप +91-9811520111 पर व्हाट्सऐप पर उन्हें BBC News को भेजें या यहाँ क्लिक करें.)
- क्या सच में इलाज छोड़ लड़ने चल पड़ा घायल जवान
- पुलवामा: 'पाकिस्तान के लिए कांग्रेसी सॉफ़्ट', क्या है सच?
- पुलवामा हमले का मज़ाक़ उड़ाने वाला AMU छात्र निलंबित
- पुलवामा CRPF हमला: प्रियंका गांधी के हंसने वाले वीडियो का सच
- प्रियंका गांधी के रोड शो की ‘फ़र्ज़ी फ़ोटो’ का सच
- गंगा सफ़ाई पर बीजेपी नेताओं के दावे का सच
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)