You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत-रूस के बीच AK-103 राइफ़ल पर समझौता जल्दः आज की पांच बड़ी ख़बरें
अगले कुछ महीनों में भारत में रूस की मदद से एके-103 राइफ़ल का निर्माण बड़ी संख्या में होने लगेगा.
इसके लिए भारत और रूस की सरकारों के बीच समझौता अंतिम चरण में है और यह समझौता अरबों का होगा.
बेंगुलुरू में चल रहे एरो इंडिया शो के दौरान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड रीजनल पॉलिसी ऑफ रोस्टेक स्टेट कॉपरेशन के निदेशक विक्टर एन क्लैडोव ने द हिंदू अख़बार से बातचीत में रक्षा सौदों पर अमरीकी प्रतिबंधों की चिंताओं को अलग रखा.
क्लैडोव ने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस पर हस्ताक्षर जल्द ही हो सकता है. बातचीत अपने अंतिम चरण में है. सरकारों के बीच समझौते का प्रारूप तैयार किया जा रहा है और इस पर निकट भविष्य में हस्ताक्षर किया जाएगा."
क्लैडोव के मुताबिक़ समझौता होने के बाद रूसी कंपनी और भारत की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के बीच व्यापारिक बातचीत होगी.
भारत ने रूस की कंपनी रफ़ाल पर भी समझौता किया है, जिस पर देश में विवाद चल रहा है और यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि डील में गड़बड़ी हुई है. हालांकि सरकार इन सभी आरोपों को इंकार करती रही है.
एफ़एटीएफ़ की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान
चरमपंथ और इसके लिए आर्थिक मदद देने वाले देशों पर नज़र रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था वित्तीय एक्शन टास्क फोर्स (एफ़एटीएफ़) ने पाकिस्तान को अपनी ग्रे लिस्ट में रखने का फ़ैसला किया है.
पेरिस में चल रही पांच दिवसीय बैठक में संस्था ने कश्मीर के पुलवामा में हुए चरमपंथी हमले की निंदा की और कहा कि इस तरह के हमलों को अंजाम देने के लिए आर्थिक मदद की ज़रूरकत होती है और साथ ही चरमपंथ का समर्थन करने वालों तक धन पहुंचाने की व्यवस्था करने की भी ज़रूरत होती है.
संस्था ने कहा कि पाकिस्तान से चरमपंथियों का वित्तपोषण करने वालों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है.
एफ़एटीएफ़ ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान इसे रोकने के लिए इस साल की मई से पहले एक एक्शन प्लान बनाए. एफ़एटीएफ़ के अध्यक्ष मार्शल बिलिंगस्ली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
पाकिस्तान एक धूर्त राष्ट्र हैः अरुण जेटली
शुक्रवार को भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जंग जीतने के लिए भारत कूटनीतिक से लेकर हर तरह के दूसरे रस्ते अपनाएगा.
पुलवामा हमले पर पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के बयान के उत्तर में उन्होंने पाकिस्तान को एक "धूर्त राष्ट्र" बताया.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को भारत से सबूत चाहिए लेकिन सबूत की ज़रूरत तब होती है जब घटना को अंजाम देने वाले तक पहुंचने के लिए जांच हो. इस मामले में हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाली आपके देश में बैठा है."
अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को समझना होगा वो एक बाघ की सवारी कर रहा है और बाघ अपने मालिक तक को नहीं बख्शता.
असमः जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत
असम के गोलाघाट ज़िले के एक चाय बागान में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के बाद 30 लोगों की मौत हो गई.
मरने वालों में सात महिलाएं शामिल थीं. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक 50 से अधिक लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है.
भाजपा विधायक मृणाल सैकिया ने बताया कि 100 से अधिक लोगों ने शराब पी थी और शराब एक ही दुकान से खरीदी गई थी.
सभी मजदूर सालीमीरा चाय बागान में काम करते थे. इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं.
ब्राज़ील से लगी वेनेज़ुएला की सीमा अनिश्चित काल के लिए बंद
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के आदेश के बाद देश की ब्राज़ील से लगी सीमा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.
सीमा खोलने की कोशिश करने वाले लोगों पर वेनेज़ुएला के सैनिकों ने गोलियां चलाईं. गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 12 से ज़्यादा लोग घायल हैं.
वहीं, वेनेज़ुएला के अंतरिम राष्ट्रपति ख़ुआन गोइदो ने देश के आर्थिक संकट का हवाला देते हुए सेना से अपील की है कि वो सीमा पार से देश में राहत सामग्री, खाना और दवाएं आने दें.
विपक्षी सांसद गैबी ऐरेलियानो ने सैनिकों से अपील की है कि वो राहत सामग्री लाने की कोशिश कर रहे लोगों पर हमला न करें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)