पुलवामा CRPF हमला: क्या वाकई डर के साए में कश्मीरी छात्र

    • Author, नवीन नेगी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

पुलवामा हमले के बाद से देशभर में शोक की लहर दौड़ रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों से इस हमले का जवाब दिए जाने की बातें सामने निकल कर आ रही हैं.

कई जगहों से हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं तो इस बीच कुछ तस्वीरें और वीडियो ऐसे भी हैं जिनमें लोग इस हमले के प्रति अपना प्रतिशोध जता रहे हैं.

यह गुस्सा इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उसके पनाहगाह देश पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तो है ही, साथ ही इस गुस्से की आग में देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले कश्मीरी छात्र भी झुलस रहे हैं.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कश्मीरी छात्रों पर हमले की ताज़ा घटनाएं सामने आई हैं. वहां पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्र बीते चार दिनों से डर के साए जी रहे हैं.

देहरादून के एक निजी कॉलेज से भौतिक विज्ञान में एमएससी कर रहे एक कश्मीरी छात्र ने अपना नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि वे और उनके कुछ साथी पुलवामा हमले के बाद से ही अपने हॉस्टल के कमरे से बाहर नहीं निकले हैं.

उन्होने बताया,'' दो दिन पहले हमारे कमरे के बाहर बड़ी संख्या में कुछ लोगों ने जुलूस निकाला और उन्होंने कश्मीरियों को वापस भेजने के नारे लगाए. वे सभी काफी गुस्से में लग रहे थे. उनके हाथों में लाठियां थीं. वे कश्मीरियों को देश का दुश्मन और गद्दार जैसी बातें बोल रहे थे.''

इस छात्र से जब पूछा गया कि क्या नारे लगाने वाले लोग किसी खास संगठन से थे. तो छात्र ने इसकी जानकारी न होने की बात कही. हालांकि उसने इतना ज़रूर बताया,''मुझे नहीं मालूम कि वो किस पार्टी या ग्रुप के लोग थे, उन्होंने हाथों में तिरंगा पकड़ा हुआ था इसके अलावा कुछ और झंडे भी पकड़े हुए थे. वे भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे.''

कश्मीरी छात्रों को निशाना क्यों?

पुलवामा में 14 फ़रवरी को हुए हमले में सीआरपीएफ़ के कम से कम 40 जवान मारे गए थे. इस हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली.

बताया गया कि इस आत्मघाती हमले को 21 साल के कश्मीरी युवक आदिल अहमद ने अंजाम दिया था.

पुलवामा के पास ही गंडीबाग के रहने वाले आदिल एक साल पहले ही जैश ए मोहम्मद में शामिल हुए थे.

यही वजह है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीरी छात्रों पर लोगों का गुस्सा निकलने की ख़बरें सुनने को मिल रही हैं.

देहरादून के अलावा चंडीगढ़ से भी ऐसी खबरें मिली हैं जहां कश्मीरी छात्रों को धमकाने की ख़बरें सामने आई हैं.

साथ ही बिहार की राजधानी पटना में कश्मीरी व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ की घटना भी देखी गई है.

वापस घर लौट रहे छात्र

पुलवामा हमले के बाद से बदले हालात के चलते कश्मीरी छात्र डर के साए में हैं. वे अपने घरों की ओर जाने की तैयारी कर रहे हैं.

देहरादून में पढ़ाई कर रहे कुपवाड़ा निवासी एक कश्मीरी छात्र इस समय जम्मू पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे रविवार सुबह ही फ्लाइट लेकर अपने घर की ओर रवाना हुए.

उन्होंने कहा, ''मैंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आज सुबह की फ्लाइट पकड़ी और जम्मू पहुंच गया. यहां कर्फ्यू लगा है इसलिए आगे नहीं जा सकता. देहरादून में हमारे हॉस्टल के बाहर लोग नारेबाज़ी कर रहे थे, जिस वजह से हम बहुत ज़्यादा डर गए.''

इस छात्र ने बताया कि उनके कॉलेज में करीब 300 कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं. उनके साथ उनके दो साथी और घर वापस लौट आए हैं.

हालांकि इन छात्रों ने पुलिस के सहयोग की बात स्वीकार की है और यह भी कहा है कि खुद डीजीपी उनसे मिले और पूरी सुरक्षा देने का वायदा किया.

पुलिस-प्रशासन का रुख

देहरादून के सुद्दुवाला इलाके में कश्मीरी लड़कियों को क़ैद करने की ख़बर भई चल रही थी. बताया जा रहा था कि एक हॉस्टल में करीब 75 कश्मीरी छात्राओं को क़ैद कर लिया गया है.

इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि यह महज़ अफवाह थी और सभी छात्राओं ने खुद इसका खंडन किया है.

इसके अलावा देहरादून से एक कश्मीरी छात्र को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते गिरफ़्तार करने की ख़बर भी स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही थी.

इसके बारे में देहरादून स्थित साइबर सेल के प्रमुख भारत सिंह ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई गिरफ़्तारी नहीं की गई. हालांकि भारत सिंह ने माना है कि कुछ इलाकों में कश्मीरी छात्रों को डराने जैसी घटनाएं सुनने को मिली हैं.

उन्होंने कहा, ''इस समय देश में जैसा माहौल है उसमें कई लोगों की भावनाएं उद्वेलित हो जाती हैं, कुछ जगहों से जुलूस आदि निकालने की घटनाएं सुनने को ज़रूर मिली लेकिन अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज करने नहीं आया, अगर कोई शिकायत दर्ज करवाएगा तो ज़रूर कार्रवाई की जाएगी.''

इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस के डीजी अशोक कुमार ने भी लोगों से क़ानून अपने हाथों में ना लेने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग अफवाहें न फैलाएं.

इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी इन ख़बरों को गंभीरता से लेते हुए हेल्पलाइन तैयार कर दी है. कश्मीर ज़ोन पुलिस नामक ट्विटर हैंडल से इस हेल्पलाइन की सूचना दी गई है और बताया गया है कश्मीर का कोई छात्र या आम व्यक्ति जो जम्मू-कश्मीर से बाहर रह रहा हो वह इस हेल्पलाइन के ज़रिए मदद ले सकता है.

सीआरपीएफ़ ने भी इससे जुड़ा एक नंबर कश्मीरी छात्रों की मदद के लिए जारी किया है. सीआरपीएफ़ मददगार नामक ट्विटर हैंडल के ज़रिए कश्मीर के लोगों को आश्वस्त किया गया है कि वे किसी भी तरह की परेशानी के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

सीआरपीएफ़ के ट्विटर हैंडल से भी देहरादून में कश्मीरी छात्राओं को परेशान करने की घटना का खंडन किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहें ना फैलाएं.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)