You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
CBI बनाम ममता बनर्जी: रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि कमिश्नर से पूछताछ से क्यों डर रहीं ममता
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई के ख़िलाफ़ आठ फ़रवरी तक धरना जारी रखने की घोषणा की.
- ममता बनर्जी और सीबीआई के बीच विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई मंगलवार तक टाल दी.
- चीफ़ जस्टिस ने कहा कि सीबीआई वो जानकारियां कोर्ट के सामने पेश करे जिसके दम पर वह राजीव कुमार पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगा रही है.
- लोकसभा में भी सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस का मामला गूंजा. प्रश्नकाल के दौरान टीएमसी के नेताओं ने नारेबाज़ी की, जिसके बाद लोकसभा कुछ समय के लिए स्थगित हुई.
- लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की लॉ इंफोर्समेंट एजेंसी के बीच इस तरह का टकराव असंवैधानिक है.
पश्चिम बंगाल पुलिस और सीबीआई के बीच मचा घमासान अब ममता बनर्जी बनाम मोदी सरकार बन चुका है. केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल से धरने पर बैठने की प्रेरणा ली है.
प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री तक तो ठीक है लेकिन पुलिस कमिश्नर भी धरने पर बैठ रहा है. प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच के लिए कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के लोग गए थे.
प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से पहले दिया था.
उन्होंने कहा, ''आख़िर पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार में ऐसी क्या बात है कि उससे पूछताछ होने भर से धरने पर बैठ गईं. जो ममता अपने मंत्रियों की गिरफ़्तारी पर चुप रहीं वो एक पुलिस कमिश्नर से पूछताछ भर से धरने पर बैठ गईं. ज़ाहिर है राजदार बहुत कुछ जानता है इसलिए ममता परेशान हैं.''
सीबीआई इस विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट पहुंची लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को मंगलवार के लिए टाल दिया है.
अदालत में मौजूद रहे वरिष्ठ पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक, सीबीआई की इस गुजारिश के बावजूद कि इस मामले में तुरंत सुनवाई हो, ये मामला पांच मिनट में ही खत्म हो गया.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से उस दावे के पक्ष में सबूत मांगे जिसमें सीबीआई ने कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार पर सबूतों को नष्ट करने की कोशिश का आरोप लगाया है.
उधर मामले की सुनवाई के दौरान चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, '' रिकॉर्ड पर क्या-क्या उपलब्ध है? हमने आपका एप्लिकेशन पढ़ा है और इसमें कोई भी जानकारी ऐसी नहीं है जिसके दम पर कहा जा सके कि राजीव कुमार ने सबूतों को नष्ट किया. ''
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले की तुरंत सुनवाई की मांग की लेकिन चीफ़ जस्टिस ने उन्हें इंतज़ार करने को कहा.
उधर लोकसभा में भी इस मामले पर जमकर हंगामा हुआ. प्रश्नकाल के दौरान नारेबाज़ी के बीच कुछ देर के लिए लोकसभा स्थगित भी करनी पड़ी.
सदन में तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने कहा, ''मोदी सरकार लगातार सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष को डराने और धमकाने के लिए कर रही है. आज सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची लेकिन उन्हें कोई ऑर्डर कोर्ट की ओर से नहीं मिला. अमित शाह और मोदी देश संवैधानिक ढाचे को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सीबीआई के गलत इस्तेमाल के कारण हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अनिश्चित काल तक धरना पर हैं.''
इस मामले पर लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''सीबीआई के अधिकारियों को ना सिर्फ रोका गया बल्कि बल प्रयोग किया गया. कोलकाता कमिश्नर जांच में सहयोग नहीं दे रहे थे. वो सीबीआई के कई समन पर जा भी नहीं रहे थे. देश की ला इंफोर्समेंट एजेंसी के बीच ये टकराव असंवैधैनिक है. ये सदन इस बात से अवगत होगा कि सीबीआई जांच राज्य सरकार की मांग या हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट थी मांग के साथ की जाती है. मुझे ये संकोच नहीं है कहने में कि ये संवैधानिक व्यवस्थाओं को तोड़ने की कोशिश है.''
''हमने राज्य के राज्यपाल से बात की है कि इस पूरे मामले की एक रिपोर्ट भेजे और दोनों लॉ इंफोर्समेंट एजेंसी के बीच के टकराव को खत्म करें. मुझे उम्मीद है कि ममता सरकार भी इन एजेंसियों को बेहतर वातावरण देंगे ताकि वे निडर हो कर जांच कर सकें.''
लोकसभा में कांग्रेस, आरजेडी, सपा, एनसीपी ने ममता बनर्जी का समर्थन किया.
रविवार से सोमवार तक क्या हुआ?
- रविवार शाम सीबीआई अधिकारियों की एक टीम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के सरकारी निवास पर पहुंची. सीबीआई अधिकारी शारदा चिटफंड मामले में पूछताछ करने आए थे.
- पुलिस ने सीबीआई की टीम को राजीव कुमार के घर में दाखिल नहीं होने दिया और उन्हें शेक्सपियर सारणी थाने ले आई.
- कोलकाता पुलिस ने दावा किया कि सीबीआई की टीम बिना किसी वॉरंट के आई थी.
- सीबीआई टीम के पहुंचने की जानकारी होने पर ममता बनर्जी राजीव कुमार के आवास पर पहुंचीं.
- अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद ममता बनर्जी मीडिया से मुखातिब हुईं.
- उन्होंने कहा कि ये घटना भारत के संघीय ढांचे पर आक्रमण है. ये राज्य पुलिस पर केंद्र सरकार का हमला है.
- ममता बनर्जी ने रात को ही कोलकाता के धर्मतल्ला इलाक़े में धरना शुरू कर दिया. रात में ही धरने के लिए मंच तैयार किया गया.
- तृणमूल कांग्रेस के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच गए.
- कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार और दूसरे पुलिस अधिकारी भी सादा कपड़ों में धरना स्थल पर हैं.
- केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल के जवान कोलकाता में सीबीआई मुख्यालय पहुँचे.
- सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव के मुताबिक राजीव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)