You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: इंजीनियरिंग-एमबीए करके नागा साधु बन रहे हैं युवा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी ख़बर के मुताबिक कई भारतीय युवा अपना अच्छा-खासा करियर और भविष्य छोड़कर इस बार कुंभ में नागा साधु बनने की दीक्षा ले रहे हैं.
इनमें इंजीनियरिंग और एमबीए ग्रैजुएट से लेकर कॉलेज और स्कूलों के टॉपर छात्र तक शामिल हैं. मरीन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले रजत, यूक्रेन से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले शंभू और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले उज्जैन के घनश्याम कुछ ऐसे ही युवा हैं.
अख़बार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के हवाले से लिखता है कि इस कुंभ में 10,000 से ज़्यादा लोग नागा साधु बनने के लिए दीक्षा ले रहे हैं.
'सीबीआई को रोकबो, लड़बो, उलझबो...'
आज की सबसे बड़ी ख़बर सीबीआई बनाम ममता बनर्जी है और सभी अख़बारों ने इसे अपने पहले पन्ने पर जगह दी है.
इंडियन एक्सप्रेस की हेडलाइन है- Battlelines: Mamata vs Center, Police vs CBI यानी लड़ाई केंद्र सरकार और ममता बनर्जी के बीच भी है और पुलिस और सीबीआई के बीच भी.
हिंदुस्तान लिखता है- कोलकाता में सीबीआई की कार्रवाई पर संग्राम
द टेलिग्राफ़ ने हेडिंग दी है- Standoff: Modi vs Deedi
नवभारत टाइम्स ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की पंचलाइन 'कोरबो लोड़बो जीतबो रे' की तर्ज़ पर शीर्षक दिया है- 'सीबीआई को रोकबो, लड़बो, उलझबो...'
जनसत्ता में इरफ़ान का कार्टून छपा है जो ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक बनाए जाने के बारे में है.
कार्टून में ख़बर है कि- कई आईपीएस ऑफ़िसरों को पछाड़ कर सीबीआई निदेशक बने आरके शुक्ला. और इसके साथ एक तोता अपनी चोंच में चिट्ठी लिए उड़ रहा है, जिस पर लिखा है 'निदेशक'.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता कहा था तो उसी से जोड़कर ये चुटकी ली गई है.
- यह भी पढ़ें | अजित डोभाल के क़रीबी माने जाते हैं नए सीबीआई प्रमुख
'कुत्ता-बिल्ली नहीं, जंगल के राजा हैं मोदी'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ एकजुट होने वाला कोई भी नेता राष्ट्रीय स्तर का नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जंगल के राजा' हैं जबकि विपक्षी नेता सिर्फ अपने-अपने क्षेत्र के नेता हैं.
फडणवीस ने भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "मोदी जहां भी जाते हैं लाखों लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं. कुत्ता-बिल्ली सिर्फ़ अपने क्षेत्रों में राज करते हैं. मोदी जंगल के राजा हैं."
ये ख़बरनवभारत टाइम्स में छपी है.
- यह भी पढ़ें | कुंभ 2019: किन्नरों के अखाड़े में क्या चल रहा है?
प्रयागराज में दूसरा शाही स्नान आज
कुंभ के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर प्रयागराज में दूसरा शाही स्नान होगा. ये ख़बर नवभारत टाइम्स और जनसत्ता समेत कई अख़बारों में है.
जनसत्ता में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस शाही स्नान में तीन करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है. नवभारत टाइम्स लिखता है कि दूसरे शाही स्नान के लिए प्रशासन ने करीब पांच करोड़ लोगों के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान लगाया है.
स्नान के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था के लिए यूपी पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बल और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती की गई है. कुंभ मेले में इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हेलिकॉप्टर से निगरानी का इंतज़ाम भी किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)