हाजीपुर: सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की तस्वीरें

बिहार के हाजीपुर में सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियों के पटरी से उतरने के बाद 7 लोगों की मौत हुई है.

इसके साथ ही 32 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नज़दीकी अस्पतालों में ले जाया गया है.

रेल मंत्री पीयूष योयल के साथ ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है, और जांच के आदेश दिए हैं.

इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख ,गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

ये दुर्घटना हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई स्टेशन के बीच सहदेई बुज़ुर्ग के पास लगभग सुबह चार बजे हुई है.

पीटीआई ने पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार के हवाले से बताया कि हादसा तड़के चार बजे के करीब हुआ जिसमें सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.

इनमें एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी3, तीन स्लीपर कोच एस8, एस9, एस10 समेत चार अन्य कोच शामिल हैं.

सोनपुर रेलमंडल से अधिकारियों की टीम और बरौनी से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)