CBI के नए बॉस ऋषि कुमार शुक्ला पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने खड़े किए सवाल

मोदी और खड़गे

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली जिस चयन समिति ने ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया, उसका हिस्सा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे.

ऋषि कुमार शुक्ला के चयन पर खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी असहमति जताई है.

खड़गे लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता हैं. उन्होंने शुक्ला की नियुक्ति पर कहा है कि उनके पास भ्रष्टाचार के मामलों को निपटाने का कोई अनुभव नहीं है, इसलिए उन्हें निदेशक नहीं बनाया जाना चाहिए.

खड़गे की आपत्ति पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर चाहते हैं कि वो अपने पसंद के अधिकारी को निदेशक बनाएं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सिंह ने कहा कि इस चयन समिति के सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई शुक्ला की नियुक्ति पर पूरी तरह से सहमत हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने शनिवार को आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई का नया निदेशक बनाया है.

ऋषि कुमार शुक्ला

इमेज स्रोत, MPPOLICE

इमेज कैप्शन, ऋषि कुमार शुक्ला

शुक्ला सीबीआई के कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव से यह ज़िम्मेदारी लेंगे.

इस चयन समिति के पास शुक्ला के अलावा 30 और नाम थे. शुक्ला का कार्यकाल दो साल के लिए होगा.

शुक्ला को सीबीआई की कमान तब मिली है जब यह जांच एजेंसी विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही है. शुक्ला के नेतृत्व में सीबीआई को कई अहम केस सुलझाने हैं. इनमें 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, एयर इंडिया स्कैंडल, पी चिदंबरम के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले समेत कई अहम मसले हैं.

ऋषि कुमार शुक्ला

इमेज स्रोत, FB

आलोक वर्मा की बर्खास्तगी के बाद से राव इस पद पर थे. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में हो रही देरी पर नाख़ुशी जताई थी.

आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना में टकराव के कारण सीबीआई पिछले कुछ महीनों से विवादों में थी.

दोनों अधिकारी एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे.

ऋषि कुमार शुक्ला

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के डीजीपी भी रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई और विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे वाली चयन समिति ने शुक्ला की नियुक्ति की. आलोक वर्मा को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति ने सीबीआई के निदेशक पद से बर्खास्त कर दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)