You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मायावती-अखिलेश पर क्या बोले राहुल गांधी: आज की पांच अहम ख़बरें
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा के गठबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी, कांग्रेस पार्टी के पास यूपी की जनता को देने के लिए बहुत कुछ है.
अखिलेश और मायावती पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "सपा और बसपा के नेताओं के प्रति मेरे मन में सम्मान है और वह जो करना चाहते हैं उसे करने का उन्हें पूरा अधिकार है."
शनिवार को आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक केंद्र और प्रदेश में शासन किया है और इस दौरान वंचितों-शोषितों के साथ अन्याय किया गया.
मायावती की इस टिप्पणी के बाद इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने जब अखिलेश यादव से कांग्रेस को लेकर टिप्पणी मांगी तो उन्होंने कहा कि इस बारे में जो कहना था, वह मायावती कह चुकी हैं.
कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी को जिताना - केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि अगले चुनाव में कांग्रेस को वोट मिलने से भाजपा की जीत होगी.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों को लेकर अपनी पार्टी की चुनावी रणनीति पर बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले आम चुनाव में बीजेपी को 46 फीसदी वोट, 'आप' को 33 फीसदी और कांग्रेस को 15 फीसदी मत मिले थे और चुनावी सर्वे के मुताबिक़ बीजेपी के मत प्रतिशत में 10 फीसदी की कमी होने का अनुमान है.
ये तर्क देते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी से कम होने वाला 10 फीसदी वोट कांग्रेस को जाता है तो बीजेपी के पास 36 फीसदी वोट रहेगा और कांग्रेस के पास 25 फीसदी रहेगा. लेकिन आप के पास 33 फीसदी वोट ही रहेगा. ऐसे में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी."
राहुल और पंड्या की जगह शुभमन गिल-विजय शंकर
भारतीय टीम के खिलाड़ी के एल राहुल और हार्दिक पंड्या के महिलाओं के ख़िलाफ़ टिप्पणी करके विवाद में फंसने के बाद शुभमन गिल और विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है.
विजय शंकर एडीलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम में शामिल होंगे. वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली वनडे सिरीज़ और न्यूज़ीलैंड दौरे का हिस्सा रहेंगे. वहीं, शुभमन गिल को न्यूज़ीलैंड में खेली जाने वाली वनडे और टी20 सिरीज़ के लिए लिया गया है.
ये पहला मौका है जब 19 साल के शुभमन गिल को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा.
आर्थिक आधार पर आरक्षण को राष्ट्रपति की मंज़ूरी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फ़ीसदी आरक्षण देने वाले 124वें संविधान विधेयक को मंजूरी दे दी है.
राष्ट्रपति की मंज़ूरी के बाद अब ये बिल औपचारिक तौर पर कानून बन गया है.
इस क़ानून के तहत सामान्य वर्ग के आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों को शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में 10 फ़ीसदी आरक्षण मिल सकेगा.
शीतकालीन सत्र के आख़िरी मंगलवार को लोकसभा और अगले दिन राज्यसभा ने इस विधेयक को दो तिहाई बहुमत से पास किया था.
महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध रोकने की मुहिम
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामापूसा ने देश में बलात्कार और यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के ख़िलाफ़ पुरुषों से एकजुट होने की अपील की है.
डरबन के एक स्टेडियम में अपने चुनावी घोषणापत्र को जारी करते हुए हज़ारों समर्थकों के बीच सीरिल ने पुरुषों से ऐसी घटनाओं के ख़िलाफ़ खड़े होने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि लगातार महिलाओं का बलात्कार किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है. अब वक्त आ गया है कि देश इन घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए.
राष्ट्रपति सीरिल रामापूसा ने कहा, "लिंग के आधार पर बढ़ती हिंसा की घटनाएं देश के सामने संकट बन गया है. हमें औरतों के ख़िलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए ज़्यादा कोशिशें करने की ज़रूरत है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)