आलोक नाथ को अग्रिम ज़मानत, कोर्ट ने कहा एफ़आईआर में हुई देरीः प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले साल देश में मीटू अभियान शुरू होने के बाद अभिनेता आलोकनाथ का नाम भी इसमें शामिल हुआ था. अब मुंबई की दिंदोशी सत्र अदालत ने आलोकनाथ को इस मामले में अग्रिम ज़मानत दे दी है.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार के अनुसार अपने फ़ैसले में कोर्ट ने कहा है कि आलोक नाथ पर आरोप लगाने वाली महिला ने उनके ख़िलाफ़ तुरंत कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं करवाई थी, ऐसे में आरोपों का स्वरूप बदलने का ख़तरा है.
62 वर्षीय आलोकनाथ पर प्रोड्यूसर विंता नंदा ने 20 साल पुराने मामले में बलात्कार के आरोप लगाए थे. अक्तूबर में एक फ़ेसबुक पोस्ट में विंता नंदा ने सीधे तौर पर नाम न लिखते हुए अपने शो 'तारा' में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता पर यौन उत्पीड़िन और बलात्कार के आरोप लगाए थे.
हालांकि आलोक नाथ सभी आरोपों का खंडन कर चुके हैं और बाद में विंता के ख़िलाफ़ मानहानि का केस भी दर्ज किया था.
कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा, ''शिकायतकर्ता ने एफ़आईआर में देरी की वजह बताई कि वह अपने दोस्तों से इस संबंध में सलाह ले रही थीं, उनके दोस्तों ने कहा था कि आलोकनाथ बहुत पहुंच वाले व्यक्ति हैं ऐसे में उनके ख़िलाफ़ शिकायत करना आसान नहीं होगा.''
मोदी और ट्रंप के बीच हुई बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक दूसरे के साथ फ़ोन पर बातचीत की जिसमें उन्होंने व्यापार और रक्षा मसलों पर चर्चा की.
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार ट्रंप ने मोदी के साथ अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा के हालात पर चर्चा की. इसके अलावा दोनों नेताओं ने भारत-अमरीका व्यापार पर भी बातचीत की जिसमें अमरीका का भारत के साथ व्यापार में होने वाले नुक़सान को कम करने के तरीक़ों के बारे में चर्चा हुई.
ख़बर के मुताबिक़ दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर समन्वय के अलावा रक्षा, आतंकवाद रोधी क़दमों और ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग को भी सराहा.
हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा अफ़ग़ानिस्तान में एक लाइब्रेरी फंड करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसा था. अफ़ग़ानिस्तान में पीएम मोदी द्वारा एक लाइब्रेरी फंड करने के लिए ट्रंप ने कहा था कि वहां इसका कोई इस्तेमाल नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP/getty images
अनुपम खेर और अक्षय खन्ना प एफ़आईआर दर्ज होगी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की विवादित किताब पर आधारित फ़िल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर विवाद लगातार गहराता जा रहा है.
दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचार के अनुसार इस फ़िल्म को लेकर बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर की एक अदालत ने अनुपम खेर और अक्षय खन्ना समेत 14 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
अनुपम खेर ने इस फ़िल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अक्षय खन्ना ने संजय बारू की भूमिका निभाई है. 11 जनवरी को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म पर रोक के लिए मुज़फ़्फ़रपुर में एसडीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
मंगलवार को मुज़फ़्फ़रपुर की खंड न्यायिक दंडाधिकारी सबा आलम की अदालत में सुनवाई हुई. याचिका दायर करने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा ने अनुपम खेर, अक्षय खन्ना समेत 14 लोगों के ख़िलाफ़ केस दायर किया था.
ओझा का आरोप था कि फ़िल्म रिलीज़ होगी तो देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़राब होगी.

इमेज स्रोत, PENMOVIES
ऋषभ पंत ने की धोनी को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारतीय भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित समाचार में लिखा है कि चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड रैंकिंग में बल्लेबाज़ों में टॉप तीन में शामिल हो गए हैं जबकि सिडनी टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने 21 पायदान की लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाज़ी रैकिंग में भारतीय विकेटकीपरों के पिछले रेकॉर्ड की बराबरी की है.
सिडनी में 159 रन की नाबाद पारी खेलने वाले 21 वर्षीय पंत बल्लेबाजी रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस तरह से उन्होंने भारतीय विकेटकीपरों की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के फ़ारूक़ इंजीनियर के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की है.

इमेज स्रोत, Reuters
इंजीनियर जनवरी 1973 में 17वें नंबर पर क़ाबिज़ थे. पंत के 673 रेटिंग अंक हैं जो किसी भारतीय विकेटकीपर के सर्वाधिक अंक हैं. रेटिंग अंकों में उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (662 अंक) का नंबर आता है लेकिन उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 19 रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















