केंद्रीय मंत्री गडकरी बोल- बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या : आज की पांच बड़ी ख़बरें

नितिन गडकरी

इमेज स्रोत, @NITIN_GADKARI

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि बेरोजगारी देश के सामने मौजूद सबसे बड़ी समस्याओं में है.

नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान हर किसी को नौकरी देकर नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा कि रोजगार और नौकरी में अंतर है. गडकरी ने कहा कि नौकरियों की सीमाएं हैं और इसीलिए रोजगार का सृजन किसी भी सरकार की आर्थिक नीतियों का अहम हिस्सा होता है.

दो हज़ार का नोट

इमेज स्रोत, Reuters

'दो हज़ार के नोट की छपाई बंद नहीं'

केंद्र सरकार ने साफ़ किया है कि दो हज़ार रुपये के नोट की छपाई बंद करने को लेकर कोई फ़ैसला नहीं किया गया है.

एनडीटीवी ने आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग के हवाले से बताया है कि प्रणाली में ज़रुरत से ज़्यादा दो हज़ार रुपये के नोट मौजूद हैं. प्रचलन में मौजूद कुल मुद्रा के 35 फ़ीसद दो हज़ार रुपये के नोट हैं. उन्होंने बताया कि इसीलिए इन नोटों की छपाई ज़रुरत के हिसाब से की जा रही है.

केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फ़ैसला किया था. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका एलान किया था. उसी वक़्त दो हज़ार रुपये का नोट शुरु किया गया था.

पुस्तक के स्टॉल पर

आज से दिल्ली में पुस्तक मेला

दिल्ली में शनिवार से विश्व पुस्तक मेला शुरू हो रहा है. पुस्तक मेले में इस बार शारजाह विशिष्ट अतिथि है.

पुस्तक मेले के आयोजकों के मुताबिक आईटीपीओ और नेशनल बुक ट्रस्ट मेले के सह आयोजक हैं. इस बार पुस्तक मेले की थीम 'रीडर्स विद स्पेशल नीड्स' है.

मेले का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर करेंगे. ये मेला 13 जनवरी तक चलेगा.

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Reuters

पंत की गिलक्रिस्ट से तुलना

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से की है.

पोंटिंग ने कहा है कि पंत की गेंद को हिट करने की क्षमता अद्भुत है. उनकी क्रिकेट की समझ भी अच्छी है. वो भारत के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं.

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जमाया. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है.

अमरीकी सैनिक

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ EDDIE GALLAGHER

कोर्ट में पेश अमरीकी पूर्व सैनिक

इराक में आम नागरिकों की हत्या के अभियुक्त अमरीकी नौसेना के विशेष दल के पूर्व सदस्य एडवर्ड गैलाघेर को सैन डिएगो की कोर्ट में पेश किया गया.

एडवर्ड गैलाघेर पर आरोप है कि उन्होंने 2017 के दौरान मोसूल में एक जिहादी लड़ाके को मारने लिए भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी.

हालांकि सुनवाई के दौरान एडवर्ड ने इन सभी आरोपों से इनकार किया. अगर उन पर लगाए गए अभियोग सही पाए गए तो उन्हें उम्रक़ैद की सज़ा हो सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)