You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा 'ब्लैकमेलर': पांच बड़ी ख़बरें
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ब्लैकमेलर' कहा है. उन्होंने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी पर एक सप्ताह में दूसरी बार एक और आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, "मोदी एक ब्लैकमेलर हैं. वह केस लगवाते (किसी के ख़िलाफ़) और फिर उसे बेल दिलवा देते हैं. फिर वह उस शख़्स को ब्लैकमेल करते हैं. यही वह कर रहे हैं."
उन्होंने दावा किया कि सीबीआई निदेशक ने ख़ुद ही कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ केस करवाया था.
इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर भी निशाना साधा है. नायडू ने राव को 'साज़िशकर्ता' कहा है.
नायडू ने कहा कि मोदी और केसीआर आंध्र प्रदेश का विकास नहीं होने देना चाहते इसलिए वह उन्हें अस्थिर कर रहे हैं.
आज राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक़ बिल
गुरुवार को लोकसभा में पास किए गए तीन तलाक़ बिल के बाद सोमवार को इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा.
कांग्रेस और भाजपा ने अपने सांसदों को राज्यसभा में उपस्थित रहने को लेकर व्हिप जारी किया है. इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस इस बिल के पारित होते समय सदन से वॉकआउट कर गई थी.
लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी इस पर गंभीर बहस होने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पूरा विपक्ष इस पर अपना विरोध जता सकता है.
पुलिसकर्मी के मौत के मामले में 20 लोग गिरफ़्तार
उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर ज़िले में पुलिसकर्मी सुरेश प्रताप वत्स की मौत के मामले में 20 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है.
शनिवार को गाज़ीपुर में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से लौटते वक़्त प्रदर्शन कर रही भीड़ की पत्थरबाज़ी में उनकी मौत हुई थी. गाज़ीपुर पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोग राष्ट्रीय निषाद पार्टी के सदस्य थे जो यातायात में बाधा पैदा कर रहे थे.
पुलिसकर्मी के परिवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुआवज़ा देने का ऐलान किया है.
मोदी ने द्वीपों का किया नामकरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान और निकोबार के तीन द्वीपों का नाम बदलने का ऐलान किया है. ये ऐलान यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर किया गया.
रोज़ आईलैंड का नाम बदल कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखा गया है. वहीं, नील आईलैंड का नाम अब शहीद द्वीप और हैवलॉक आईलैंड का नाम स्वराज द्वीप होगा. सैलानियों के लिहाज़ से ये तीनों ही द्वीप अंडमान और निकोबार में काफ़ी प्रमुख माने जाते हैं.
इसके अलावा इस मौक़े पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक डाक टिकट, और 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां मरीना पार्क में 150 फ़ीट लंबा तिरंगा भी फ़हराया.
कॉन्गो में राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के आरोप
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कॉन्गो में ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनावों में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं.
कई मतदान केंद्रों पर चुनाव सामग्री देरी से पहुँची और कई जगह मशीनों में तकनीकी दिक्कतें आई.
विपक्षी नेता फेलिक्स शिसेकेडी ने आरोप लगाया है कि 17 साल से राष्ट्रपति पद पर बने हुए जोसेफ़ कबीला पद पर बने रहने के लिए चुनावों में गड़बड़ी करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)