You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'मोदी सिर्फ़ नेहरू जैकेट पहनकर नेहरू नहीं बन सकते': प्रेस रिव्यू
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उन सभी वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं जो उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों के पहले किए थे.
गुजरात के साबरकांठा में एक रैली को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा, "जब आप झूठे वादे करके और झूठ फैलाकर 2014 में सत्ता में आए तो आपने नहीं सोचा होगा कि आप केवल चार साल में अलोकप्रिय हो जाएंगे. लोगों का अब बीजेपी से मोहभंग हो गया है. इसलिए कांग्रेस तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीती."
पटेल ने कहा, "जब 2014 में आप सत्ता में आए तो आपने सोचा कि आप हमेशा शासन करेंगे. यह आपका घमंड था. आपने यह एहसास नहीं किया कि अगर जनता आपको सत्ता में ला सकती है तो वह आपको बाहर भी कर सकती है."
मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, "आप (मोदी) केवल 'नेहरू जैकेट' पहनने से जवाहर लाल नेहरू नहीं बन सकते. इसी तरह आप विदेशी दौरों पर जाकर इंदिरा गांधी भी नहीं बन सकते. आप डिजाइनर जैकेट और कुर्ते पहनने से राजीव गांधी नहीं बन सकते. ऐसे नेताओं की जमात में शामिल होने के लिए, आपको उनकी तरह त्याग करना होता है. क्या आपमें ऐसा करने का साहस है?"
राज्यसभा में पास नहीं होने देंगे 'तीन तलाक़'
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सांसद और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि उनकी पार्टी मौजूदा स्वरूप में तीन तलाक़ विधेयक को राज्यसभा में पास नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन सभी दलों का साथ लिया जाएगा जिनके साथ मिलाकर इस विधेयक को गिराया जा सके.
उन्होंने कहा कि लोकसभा में जब यह विधेयक पेश किया गया, तब 10 विपक्षी पार्टियां खुलकर एकसाथ आई थीं. यहाँ तक कि कई मुद्दों पर सरकार का समर्थन करने वाली अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस ने भी इसका विरोध किया था.
लोकसभा ने गुरुवार को मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण अधिकार) विधेयक 2018 को मंज़ूरी दे दी थी. इस विधेयक के अगले हफ्ते राज्यसभा में पेश होने की उम्मीद है.
करतारपुर में हर दिन सिर्फ़ 500 सिख श्रद्धालु
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर में आने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए 14 सिफारिशें की हैं.
पिछले महीने भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने इस कॉरिडोर के अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण की आधारशिला रखी थी. सिफ़ारिशों के तहत ग्रुप में कम-से-कम 15 श्रद्धालु हों, उन्हें अपने पास वैध पासपोर्ट, प्रासंगिक सुरक्षा निकासी दस्तावेज रखने होगा. साथ ही भारत को तीर्थयात्रियों के आने की सूचना तीन दिन पहले देनी होगी.
परमिट सिर्फ़ करतारपुर की यात्रा के लिए जारी किया जाएगा. एक दिन में 500 से अधिक तीर्थयात्रियों को परमिट नहीं दिया जाएगा. साथ ही करतारपुर गलियारा सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.
नए साल पर सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे बार
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी कर मुंबई में 31 दिसंबर की रात को पब, बार, होटल खुले रखने को कहा है, ताकि लोग नए साल पर पार्टी वगैरह कर सकें.
31 दिसंबर की शाम को शहरों में लोग पार्टी करते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं. ऐसे में अक्सर लोगों की मांग रहती है कि देर तक होटल और बार खुले रहें.
मुंबई पुलिस के डीसीपी और पीआरओ मंजूनाथ सिंगे ने बताया है कि 31 दिसंबर की रात मुंबई में 40 हज़ार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, ताकि किसी भी गड़बड़ी की आशंका को खत्म किया जा सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)