You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
शिवसेना प्रमुख ने साधा 'चौकीदार' पर निशाना: प्रेस रिव्यू
इंडियन एक्सप्रेस ने शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान को पहले पन्ने पर छापा है. विपक्ष के बाद ठाकरे ने भी रफ़ाल मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.
शिवसेना बीजेपी की सहयोगी पार्टी रही है लेकिन बयान देने के दौरान ठाकरे ने उन्हीं जुमलों का इस्तेमाल किया जो कांग्रेस करती है. ठाकरे ने अपने संबोधन में राहुल गांधी के उस बयान को दोहराया है जिसमें वे 'चौकीदार ही चोर है' कहते रहे हैं.
दैनिक हिंदुस्तान ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर लगी रोक की ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. बढ़ते प्रदूषण की वजह से पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण ने निर्माण कार्यों पर दो दिन के लिए पाबंदी लगा दी है.
राजधानी और उसके आस-पास के इलाक़ों में बीते तीन दिनों से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है. मौसम विभाग के मुताबिक़ 26 दिसंबर से हवा की गति में इजाफा होने की उम्मीद है जिससे स्थिति में भी सुधार आएगा.
अयोध्या केस की सुनवाई 4 जनवरी को
सुप्रीम कोर्ट 4 जनवरी को रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के भूमि मालिकाना हक विवाद पर सुनवाई करेगा. ऐसी संभावना है कि सीजेआई और जस्टिस कौल की बेंच इस मामले में सुनवाई के लिए 3 जजों की बेंच का गठन कर सकती है.
केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राम मंदिर का मामला फास्ट ट्रैक आधार पर सुना जाए. नवभारत टाइमस ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर लिया है.
27 दिसंबर को संसद में पेश हो सकता है तीन तलाक़ बिल
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा है कि तीन तलाक़ इबादत से जुड़ा मुद्दा नहीं है यह नारी के सम्मान और गरिमा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने 22 मुस्लिम मुल्कों में इसे निर्देशित किया गया है. पाकिस्तान की लीगल बॉडी भी इसमें संशोधन का प्रस्ताव बना रही है. ये ख़बर अमर उजाला के पहले पन्ने पर है.
सबरीमला में फिर प्रवेश नहीं कर पाईं महिलाएं
भगवान अयप्पा के मंदिर तक पहुंचने की कोशिश करने वाली दो महिलाओं को श्रद्धालुओं के विरोध के कारण दर्शन किए बिना ही लौटना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बल का प्रयोग कर उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन भारी भीड़ के आगे उन्हें हार माननी पड़ी. द हिंदू ने इस ख़बर को अपने पहले पन्ने पर जगह दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)