You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रविशंकर प्रसाद बोले, जजों की नियुक्ति के लिए न्यायिक सेवा चाहती है सरकार: पांच बड़ी ख़बरें
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार जजों की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के पक्ष में हैं.
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के गठन को असंवैधानिक बताने के फ़ैसले पर अपना मतभेद प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि सरकार न्यायपालिका में अनुसूचित जाति-जनजाति को आरक्षण देना चाहती है.
लखनऊ में आयोजित अधिवेशन में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सरकार का हेड होता है. वो न्यूक्लियर बम का बटन दबा सकते हैं लेकिन ईमानदार जज नियुक्त नहीं कर सकते.
सरकार ने जजों की नियुक्ति और तबादलों के लिए न्यायिक नियुक्ति आयोग बनाया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक क़रार दिया था.
जीएसटी: 12% और 18% टैक्स स्लैब ख़त्म होंगे
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में जीएसटी में टैक्स स्लैब कम हो सकते हैं.
फ़ेसबुक पर लिखे एक ब्लॉग में उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य 12% और 18% की टैक्स स्लैब को ख़त्म कर इन दोनों के बीच एक मानक टैक्स दर तय की जाए.
वित्त मंत्री ने 5% टैक्स स्लैब के बने रहने की बात कही है, वहीं 28% स्लैब के करीब करीब ख़त्म होने की भी बात कही है.
- यह भी पढ़ें | चीन की आक्रामक नीति का जवाब कैसे दे सकता है भारत
असमः प्रधानमंत्री मोदी देश के लंबे रेल सह सड़क पुल का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर देश के सबसे लंबे रेल सह सड़क पुल बोलीबील का शुभांरभ करेंगे.
पुल की लंबाई 4.94 किलोमीटर है और यह ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर और दक्षिण तट को जोड़ेगा. यह असम के डिब्रूगढ़ से अरूणाचल प्रदेश के धेमाजी ज़िले के जोड़ेगा. इससे दोनों राज्यों के बीच दूरी करीब दस घंटे कम हो जाएगी.
1977 की संयुक्त मोर्चा की सरकार के प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पुल का शिलान्यास किया था. करीब छह हज़ार करोड़ रुपए में यह पुल बन कर तैयार हुआ है.
- यह भी पढ़ें | ममता की चुनावी नैया को चिटफंड घोटाले से कितना ख़तरा
भाजपा की रथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट जनवरी में करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा की अनुमति के लिए भारतीय जनता पार्टी की याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने के इनकार कर दिया है.
भाजपा ने याचिका मे कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उसने तीन ज़िलों में पार्टी की रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर अब सुनवाई सर्दियों की छुट्टी के बाद होगी. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा 'लोकतंत्र बचाओ' अभियान के तहत ये रथ यात्राएं आयोजित करना चाहती है.
- यह भी पढ़ें | रमन सिंह पर नान घोटाले में शिकंजा कसेगी बघेल सरकार?
ट्रंप ने फ़ेडरल रिजर्व बैंक को वित्तीय गिरावट के लिए ज़िम्मेदार ठहराया
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमरीका के सेंट्रल बैंक फ़ेडरेल रिज़र्व को अमरीकी वित्तीय बाज़ारों में गिरावट के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. अमरीकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट करते हुए अपनी नाराज़गी जताई है.
उन्होंने ट्वीट किया है कि अर्थव्यवस्था में आई समस्या की एकमात्र वजह फ़ेडरेल रिज़र्व ही है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने सीरिया से अमरीकी सेना को वापस बुलाए जाने के अपने फ़ैसले का बचाव किया है.
इस फ़ैसले की वजह से अमरीकी राष्ट्रपति की काफी आलोचना हो रही है. उन्होंने अपने सहयोगी देशों द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)