You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
किसको मिलेगी छत्तीसगढ़ की कमान, फ़ैसला आज: आज की पांच बड़ी ख़बरें
भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतने वाली कांग्रेस पार्टी आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के अलावा टीएस देव सिंह, तमरध्वाज साहू और चरण दास महंत मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं.
इन चारों नेताओं ने शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी. अब राजधानी रायपुर में विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.
जनवरी के अंत तक आएगी रफ़ाल पर सीएजी की रिपोर्ट
भारत सरकार के महालेखापरीक्षक 59 हज़ार करोड़ रुपए की क़ीमत पर 36 रफ़ाल विमान ख़रीद के सौदे पर अपनी रिपोर्ट जनवरी के अंत तक सौंप सकते हैं. भारत सरकार ने फ्रांस से ये विमान ख़रीदने का सौदा साल 2016 में किया था.
महिला हो सकती है दलाई लामा
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा है कि भविष्य में कोई महिला भी दलाई लामा बन सकती है. दलाई लामा ने कहा कि बुद्ध परंपरा बहुत उदार है और महिलाओं और पुरुषों के बराबर अधिकार हैं और भविष्य में कोई महिला भी दलाई लामा हो सकती है. दलाई लामा मुंबई के भारतीय तकनी प्राद्योगिकी संस्थान में बोल रहे थे.
आंध्र प्रदेश में चक्रवात का ख़तरा
भारत के पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 17 दिसंबर को आने वाले च्रवात की आशंका के मद्देनज़र तटरक्षक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. लोगों को अहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
भारी बारिश और तेज़ हवाओं से होने वाली तबाही से निबटने के लिए सरकार ने तटीय इलाक़ों और रायलसीमा इलाक़े में ज़िला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम और नैल्लोर ज़िलों के ज़िलाधिकारियों से राहत और बचाव के लिए सभी ज़रूरी इंतेज़ाम करने के लिए कहा है.
यमन के हुदैदा में टूटा संघर्षविराम
यमन के हदैदा बंदरगाह के बाहरी इलाकों में ताज़ा झड़पों की ख़बर है. यमन सेनाओं और हूती विद्रोहियों के बीच एक दिन पहले ही स्वीडन में सीज़फायर को लेकर संधि हुई थी. हुदैदा के स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने गोलियों की आवाज़ें सुनी हैं.
एक हफ्ते की बातचीत के बाद ईरान समर्थक हूती विद्रोहियों और सऊदी समर्थक यमन सेनाओं के बीच सहमति बनी थी. इस संधि का ईरान और सऊदी अरब दोनों ने स्वागत किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)