शपथ लेते ही किसानों का कर्ज़ माफ़ करेंगे कमलनाथ- प्रेस रिव्यू

किसान

इमेज स्रोत, EPA

द हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज़माफ़ी के लिए नौकरशाहों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

17 दिसंबर को कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इस बारे में ऐलान किया जा सकता है.

किसानों की कर्ज़माफ़ी कांग्रेस का प्रमुख चुनावी वादा था.

इसके बारे में शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि तीनों राज्यों में किसानों के कर्ज़ माफ़ होने वाले हैं.

अधिकारियों की कमलनाथ के साथ गुरुवार को एक अनौपचारिक बैठक हुई थी, जिसके बाद किसानों की कर्ज़माफ़ी के लिए नोट तैयार किया गया.

कमलनाथ ने अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा, ''हमारा वादा कोई जुमला नहीं था. किसानों की कर्ज़ माफ़ी हमारी पहली प्राथमिकता है.''

नर्सरी

इमेज स्रोत, AFP

आज से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया

द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, दिल्ली में आज से स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

इस बार ये प्रक्रिया पिछले साल के मुक़ाबले इस बार दो सप्ताह पहले शुरू हो रही है.

तीन महीने तक चलने वाली इस प्रक्रिया में ये तारीख़ें अहम हैं.

  • 15 दिसंबर- दाखिला फॉर्म मिलना शुरू होगा
  • 7 जनवरी 2019- फॉर्म भरने की आख़िरी तारीख़
  • 28 जनवरी- बच्चों को मिलने वाले प्वॉइंट्स स्कूल करेगा अपलोड
  • 4 फ़रवरी- पहली लिस्ट होगी जारी
  • 5-12 फ़रवरी- अभिभावकों के सवालों के जवाब
  • 21 फ़रवरी- स्कूल जारी करेंगे दूसरी लिस्ट
  • 31 मार्च- दाखिला प्रक्रिया पूरी

वीडियो: ढ़ाई के लिए 50 लाख का इंतज़ाम ऐसे

वीडियो कैप्शन, धंधा-पानी
शक्तिकांत

इमेज स्रोत, EPA

नए गवर्नर के नेतृत्व में आरबीआई बैठक में क्या हुआ?

अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक़, आरबीआई केंद्रीय बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में केंद्रीय बैंक की संचालन प्रणाली में बदलाव पर एकराय नहीं बन सकी है.

अखबार सूत्रों के हवाले से लिखता है कि नए गवर्नर शक्तिकांत दास ने आश्वासन दिया है कि वो नकदी प्रबंधन और संचालन प्रणाली पर हुए विचार-विमर्श को तत्काल समाधान के लिए सरकार के सामने रखेंगे.

बैठक के बाद आरबीआई ने एक बयान में कहा कि संचालन प्रणाली के मामले में और परीक्षण की ज़रूरत है.

इस बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई, उनमें 9.43 खरब रुपये के आरबीआई रिज़र्व फंड को लेकर चल रहे टकराव पर कोई चर्चा नहीं हुई.

इसके अलावा 6 सदस्यीय कमेटी बनाने पर भी चर्चा नहीं की गई.

ईसीएफ के उचित स्तर से ही तय होगा कि बैंक के पास कभी भी आकस्मिक रिज़र्व के तौर पर कितना धन होना चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)