मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजे : करीबी रेस में कांग्रेस आगे, बीजेपी पीछे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुक़ाबला चल रहा है. आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है.

साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 165 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस के खाते में 58 सीटें आईं थीं.

17.25 बजे: अब तक आए रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी बढ़त मजबूत करती दिख रही है. कांग्रेस कुल 119 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

16.40 बजे : ताज़ा रुझानों में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर अहम बढ़त बनाती दिख रही है.

कांग्रेस ने 118 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी 103 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक वोट शेयर के मामले में बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर हैं.

अब तक हुई वोटों की गिनती में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही 41.4 फ़ीसद वोट हासिल हुए हैं.

16.10 बजे : ताज़ा रुझानों में कांग्रेस एक बार फिर आगे निकलती दिख रही है. कांग्रेस फिलहाल 117 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 103 सीटों पर आगे चल रही है. बीएसपी ने चार और समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

समाजवादी पार्टी एलान कर चुकी है कि अगर जरूरत होगी तो वो 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देगी.'

करीब 15 साल बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी को कड़ा मुक़ाबला दे रही कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं. भोपाल में पार्टी कार्यकर्ता बैनर, पोस्टर लगाकर और झंडे लहराकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

इन बैनर और पोस्टरों के जरिए समर्थक मुख्यमंत्री पद की रेस को लेकर अपने नेताओं के पक्ष में माहौल बनाने में भी जुटे हैं.

16.00 बजे:मध्य प्रदेश में कड़े मुक़ाबले के बीच कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी से आगे निकलती दिख रही है.

रुझानों में कांग्रेस ने 115 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है और बीजेपी 105सीटों पर आगे चल रही है. बीएसपी चार सीटों पर आगे है.

मुक़ाबला करीबी है लेकिन बीते चुनाव के मुक़ाबले सीटों की संख्या बढ़ने से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित दिख रहे हैं.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

15.33 बजे :मध्य प्रदेश में वोटों गिनती आगे बढ़ने के साथ कांग्रेस के वोट प्रतिशत में भी इजाफा हो रहा है. अब तक गिने गए कुल वोटों में से कांग्रेस को 41.2 फ़ीसद वोट हासिल हुए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने 41.3 फ़ीसद वोट हासिल किए हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में छह फ़ीसद वोट आए हैं. बीएसपी ने 4.6 फ़ीसद वोट हासिल किए हैं. 1.5 फ़ीसद वोट नोटा में दर्ज़ हुए हैं.

15.15 बजे : बीजेपी 107 सीटों पर आगे है. कांग्रेस ने 112 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. बीएसपी चार सीटों पर आगे है.

क्षेत्र के हिसाब से से देखें तो

  • बघेलखंड क्षेत्र में बीजेपी 35 और कांग्रेस 19 सीटों पर आगे है.
  • भोपाल क्षेत्र में बीजेपी 13 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है.
  • चंबल क्षेत्र में कांग्रेस 24 और बीजेपी छह सीटों पर आगे है.
  • महाकौशल क्षेत्र में कांग्रेस 25 और बीजेपी 15 सीटों पर आगे है.
  • मालवा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही 21-21 सीटों पर आगे हैं.
  • निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी 15 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है.

इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सीटें घटती दिख रही हैं लेकिन अब तक आए रुझानों में 15 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज पार्टी कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है.

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और वोटरों का आभार जताते हुए कहा, "आपका जो भी निर्णय रहा हो , उसे अपने शीश पर लगाकर आपके निर्णय का पालन करना हम सब जनसेवकों का दायित्व है."

14.35 बजे : कांग्रेस ने रुझानों में बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस 113 सीटों पर आगे बने हुई है. बीजेपी ने 107 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. बीएसपी चार सीटों पर आगे है.

14.00 बजे : अब तक मिले रुझानों में कांग्रेस एक फिर बीजेपी से आगे निकल गई है. कांग्रेस 117 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 104 सीटों पर आगे है. बीएसपी चार सीटों पर आगे चल रही है.

13.50 बजे : वोट प्रतिशत की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक 108 सीटों पर आगे चल रही भारतीय जनता पार्टी के खाते में 41.8 फ़ीसद वोट आए हैं. 112 सीटों पर बढ़त बनाए हुए कांग्रेस को 40.9 फ़ीसद वोट मिले हैं. चार सीटों पर आगे चल रही बीएसपी को 4.5 फ़ीसद वोट हासिल हुए हैं. मध्य प्रदेश में नोटा के खाते में 1.5 फ़ीसद वोट दर्ज़ हुए हैं.

मध्य प्रदेश में अब तक आए रुझानों में कभी कांग्रेस आगे हो जाती है तो कभी भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाती दिखती है. कांटे की इस टक्कर के बीच बाकी दलों से समर्थन जुटाने की कवायद भी शुरू हो गई है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती से बात की है. मध्य प्रदेश में बीएसपी पांच सीटों पर आगे चल रही है. अब तक जो रुझान आए हैं, उन्हें देखते हुए बहुजन समाज पार्टी के विधायक सरकार गठन में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि अगर 'मध्य प्रदेश में जरुरत हुई तो समाजवादी पार्टी कांग्रेस का समर्थन कर सकती है.' रुझान में समाजवादी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.

13.15 बजे : मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राजधानी भोपाल स्थित कार्यालय में जुटे हुए हैं. रुझानों में कांग्रेस ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. ताज़ा रुझानों में कांग्रेस 115 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 105 सीटों पर आगे है.

13.00 बजे:कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच लगातार कड़ा मुक़ाबला जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने ताज़ा रुझानों में 110 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस भी 110 सीटों पर आगे है. बहुजन समाज पार्टी ने पांच सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

मौजूदा चुनाव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए प्रतिष्ठा के प्रश्न की तरह हैं. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में बीजेपी साल 2013 की तरह प्रदर्शन नहीं कर सकी है लेकिन वो खुद बुधनी सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान दोपहर एक बजे तक 33281 वोट हासिल कर चुके हैं. दूसरे नंबर पर चल रहे कांग्रेस के अरुण सुभाषचंद्रा को 13988 वोट मिले हैं.

12.33 बजे : मध्य प्रदेश में अब तक आए रुझानों में बीजेपी एक फिर आगे हो गई है. बीजेपी ने 111 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस 107 सीटों पर आगे है. बीएसपी सात सीटों पर आगे है. भारतीय जनता पार्टी के नेता जयभान सिंह पवैया ग्वालियर से, रुस्तम सिंह मुरैना से और डा. नरोत्तम मिश्रा दतिया से पीछे चल रहे हैं.

12.22 बजे :मध्य प्रदेश में जारी वोटों की गिनती में स्थिति लगातार बदल रही है. कांग्रेस एक बार फिर आगे हो गई है. अब तक मिले रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 109 और बीजेपी 107 सीटों पर आगे चल रही है.

12.10 बजे :मध्य प्रदेश में अब तक आए रुझानों में बीजेपी आगे हो गई है. बीजेपी फिलहाल 110 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस ने 107 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

12.00 बजे : अब तक आए रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच फासला घट रहा है. कांग्रेस ने 109 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. जबकि बीजेपी 108 सीटों पर आगे चल रही है. बीएसपी छह और समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर आगे है.

11.30 बजे : मध्य प्रदेश में क्षेत्रवार रूझान देखें तो फिलहाल भोपाल क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई.

बघेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस 26 और बीजेपी 24 सीटों पर आगे है.

चंबल क्षेत्र में कांग्रेस 20 और बीजेपी 10 सीटों पर आगे है.

महाकौशल क्षेत्र में कांग्रेस 24 और बीजेपी 17 सीटों पर आगे है.

मालवा क्षेत्र में कांग्रेस 23 और बीजेपी 22 सीटों पर आगे है.

निमाड़ क्षेत्र में कांग्रेस 13 और बीजेपी 12 सीटों पर आगे है.

भोपाल क्षेत्र में बीजेपी 16 और कांग्रेस नौ सीटों पर आगे है.

11.15 बजे : कांग्रेस ने 114 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी 104 सीटों पर आगे है. बीएसपी ने छह और समाजवादी पार्टी ने चार सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

रूझान में कांग्रेस आगे दिख रही है. लेकिन अभी कांग्रेस नेता खुलकर बोलने से बच रहे हैं.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान की अगुवाई कर रहे नेताओं में शामिल कमलनाथ ने अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर पत्रकारों से कहा, "अभी चुनाव नतीजे आने दीजिए."

बीजेपी को 2013 में हुए विधानसभा चुनावों के मुक़ाबले कई सीटों का नुक़सान होता दिख रहा है. पिछले विधानसभा में कांग्रेस को 58 सीटें मिली थीं जबकि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी को 165 सीटें हासिल हुई थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)