पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने मोदी-जेटली को कितना घेरा

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, प्रदीप कुमार
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
नरेंद्र मोदी सरकार नोटबंदी को लेकर लगातार आलोचना झेल रही है. सरकार की मुश्किल ये है कि उसने नोटबंदी के लिए जितने भी दावे किए, वे खरे नहीं उतरे.
यही वजह है कि जो मोदी सरकार अपने हर काम का जोरशोर से प्रचार करने में यक़ीन करती है, उसने नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर इसका जश्न नहीं मनाया.
अब तो भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने भी नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका बताया है.
जब नोटबंदी का फ़ैसला हुआ तब अरविंद ही देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार थे और वो चार साल तक इस अहम पद पर रहे.
उन्होंने 8 नवंबर, 2016 को नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा के बारे में लिखा है, "कल्पना से परे ये एक ऐसा क़दम था, जिसे मौजूदा समय में सामान्य परिस्थितियों में किसी भी अर्थव्यवस्था ने नहीं अपनाया है."
अरविंद सुब्रमण्यम ने अपने चार साल के कार्यकाल के अनुभवों को लेकर किताब लिखी है. पेंगुइन से छपी किताब 'ऑफ़ काउंसिल- द चैलेंज्स ऑफ़ द मोदी-जेटली इकॉनमी' में नोटबंदी पर सुब्रमण्यम ने एक पूरा अध्याय लिखा है.
नोटबंदी के दो साल बीतने के बाद भी इस पर होने वाली चर्चाओं के बारे में सुब्रमण्यम ने बताया है कि चर्चाएं इसलिए भी होती हैं क्योंकि अब तक यह फ़ैसला लेने की वजहों को लेकर रहस्य बना हुआ है.
नोटबंदी के दो रहस्य
वैसे सुब्रमण्यम ने ये नहीं ज़ाहिर होने दिया है कि नोटबंदी का फ़ैसला जब लिया गया तब बतौर मुख्य आर्थिक सलाहकार उनकी अपनी क्या भूमिका थी और सरकार में किन लोगों के बीच ये फ़ैसला लिया गया.

इमेज स्रोत, Penguin Random House
बहरहाल, वो सरकार में रहते हुए जिस ओर शायद इशारा नहीं कर पाए, उस ओर इशारा उन्होंने किताब में कर दिया है. नोटबंदी पर उनकी किताब में चैप्टर का शीर्षक ही है- द टू पज़ल्स ऑफ़ डिमोनेटाइजेशन- पॉलिटिकल एंड इकॉनामिक.
उन्होंने नोटबंदी और उसके असर को दो पहेली के ज़रिए समझाने की कोशिश की है. पहली पहेली यही है कि अगर नोटबंदी से आर्थिक नुक़सान हुआ तो राजनीतिक तौर पर ये इतना लोकप्रिय कैसे रहा? अगर आम लोगों को इतनी मुश्किल झेलनी पड़ी तो फिर उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी को जीत कैसे मिली?
हो सकता है, ये सवाल आपके मन में भी घुमड़ता रहा हो तो इसका बेहद दिलचस्प जवाब अरविंद सुब्रमण्यम ने दिया है, वो भी अमरीकी इतिहासकार थॉमस फ्रैंक की किताब व्हाट द मैटर विद कांज़ास के हवाले से.
दरअसल ये पुस्तक इस बात की पड़ताल करती है कि अमूमन लोग अपने आर्थिक हितों के एकदम विपरीत जाकर अपना वोट देते हैं.
इसका एक दिलचस्प उदाहरण है कि किस तरह अमरीकी गोरों ने रिपब्लिकन पार्टी और डोनल्ड ट्रंप को वोट दिया जबकि उनकी नीतियों से इन लोगों को कोई फ़ायदा नहीं होने वाला था. उल्टे उनका नुक़सान होने वाला था क्योंकि ओबामा केयर जैसी दूसरी जनकल्याण की सुविधाओं को ट्रंप वापस लेने वाले थे.
अप्रभावी तरीका था नोटबंदी
उन्होंने इसी पहेली के जवाब में ये भी लिखा है कि नोटबंदी के दौरान ग़रीब लोग अपनी मुश्किल से ज़्यादा अमीरों की होने वाली मुश्किल को लेकर ख़ुश थे. हालांकि अरविंद सुब्रमण्यम ने ये साफ़ लिखा है कि अमीरों पर अंकुश लगाने के दूसरे तमाम तरीक़े मौजूद थे, ऐसे में निर्दोष और ग़रीब लोगों को क्यों इसमें फंसाया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने लिखा है, "मैंने इसे इकॉनामिक सर्वे 2016-17 में भी लिखा था, अगर ग़रीबों तक संसाधनों को पहुंचाने के लिए सब्सिडी निहायत अप्रभावी तरीक़ा है तो अमीरों से संसाधन हासिल करने के लिए नोटबंदी भी निहायत ही अप्रभावी तरीक़ा है."
नोटबंदी को लेकर अरविंद सुब्रमण्यम की दूसरी पहेली इसके असर को लेकर है- कैश सप्लाई के कुल 86 फ़ीसदी नोटों को चलन से बाहर करने का असर आर्थिक विकास पर बहुत ज़यादा क्यों नहीं हुआ? इससे ज़्यादा नुकसान क्यों नहीं हुआ?
इस पहेली के जवाब में अरविंद सुब्रमण्यम ने बताया है कि नोटबंदी के कड़े झटके से देश की जीडीपी प्रभावित हुई थी. उन्होंने बताया है कि "नोटबंदी से पहले के छह तिमाही में जीडीपी की औसत ग्रोथ आठ फ़ीसदी के आसपास थी. नोटबंदी के बाद सात तिमाही में जीडीपी की औसत वृद्धि गिरकर 6.8 फ़ीसदी रह गई थी."
उन्होंने ये भी लिखा है, "मुझे नहीं लगता कि किसी को इस पर विवाद होगा कि नोटबंदी से विकास की रफ़्तार कम हुई है. बहस इस बात पर है कि कितना असर हुआ है, विकास दर दो फ़ीसदी कम हुई है या उससे कम."

इमेज स्रोत, Getty Images
ऐसा भी नहीं है कि अरविंद सुब्रमण्यम ने नोटबंदी के फ़ैसले की केवल आलोचना ही की है, उन्होंने नोटबंदी की वजहों और उसके असरों को आर्थिक मायने में समझाने की कोशिश भी की है. सुब्रमण्यम ने चैप्टर के अंत में नोटबंदी को आधुनिक भारतीय इतिहास का सबसे अविश्वसनीय आर्थिक प्रयोग बताया है.
जब पद पर थे तब चुप रहने का आरोप
हालांकि उनकी सबसे बड़ी आलोचना इस बात के लिए की जा सकती है कि जब नोटबंदी जैसा क़दम उठाया गया तब वे मोदी सरकार में आर्थिक मामलों के सबसे अहम पद पर बैठे थे, लेकिन तब उन्होंने कुछ नहीं कहा और पद छोड़ने के बाद वे इस पर मुखर हैं.
हालांकि उनकी आलोचना इस बात के लिए भी हो रही है कि उन्होंने अपनी पुस्तक की पब्लिसिटी के लिए नोटबंदी को मुद्दा बनाया है.
हालांकि सुब्रमण्यम ने ये भी बताया है कि मुख्य आर्थिक सलाहकार की चुनौती ऐसी होती है कि उसे एक ही वख़्त में कर्ण और अर्जुन की भूमिका निभानी होती है. उनके मुताबिक़ मुख्य आर्थिक सलाहकार को आम लोगों का भरोसा हासिल करना होता है और उसे तब ही हासिल किया जा सकता है जब सत्ता के सामने सच बोला जाता है.
इस पैमाने पर उन्होंने ख़ुद के बारे में ये भी बताया है, "मैं ये पाता हूं कि सत्ता के साथ रहने पर मैं बाहर रहने की तुलना में नीतियों का बड़ा आलोचक था."
नोटबंदी ही नहीं, सुब्रमण्यम ने अपनी पुस्तक में जीएसटी के बारे में भी विस्तार से लिखा है. जीएसटी को उन्होंने बड़ा बुनियादी बदलाव बताया है. उनके मुताबिक़ इस क़दम के ज़रिए भारत एक देश, एक बाज़ार के रूप में स्थापित होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके अलावा उन्होंने आम लोगों के लिए सरकार की जनकल्याण योजनाओं की पड़ताल भी की है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के साथ खेती-किसानी के मुद्दे पर भी आधुनिक दौर की चुनौतियों के बारे में लिखा है.
अरविंद सुब्रमण्यम ने अपनी किताब में ये भी बताया कि किस तरह से उन्हें मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाए जाने की बात मीडिया में छप रही थी और सरकार की तरफ़ से उन्हें दो महीने तक कोई आधिकारिक जानकारी ही नहीं मिली थी.
लेकिन बॉस के तौर पर उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली को ड्रीम बॉस ठहराया है. लेकिन नोटबंदी पर वित्त मंत्री की भूमिका पर भी उन्होंने कोई बात नहीं बताई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















